हंसते हुए मंच से उतरे थे अभिनेता Shahnawaz Pradhan, 10 मिनट बाद दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

By Deepansha kasaudhan On February 18th, 2023
Shahnawaz Pradhan

फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि अभिनेता शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का बीते दिन यानी शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। अभिनेता शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) के निधन की जानकारी मिलने के बाद से लोग काफी हैरान है। बता दें कि रिड्स डिमे डैरेल उर्फ रीटा शर्मा यूट्यूब टॉक शो कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती The RDD Show चलाती है।

इसी के 1000 ग्रांड सेलिब्रेशन पर ये शो रखा गया था। रीटा ने कुछ तस्वीर शेयर की है और इसके साथ उनके निधन के बारे में बताया है। रीटा ने ये भी बताया कि अभिनेता की ये तस्वीर निधन से महज कुछ समय पहले की है।

70-80 के दशक की ये 5 bollywood अभिनेत्रियां है बहुत आगे, आज कल की एक्ट्रेस को देती हैं मात

Shahnawaz Pradhan को कोई सम्मान नहीं मिला

रीटा शर्मा ने एक खास बातचीत के दौरान बताया कि, ये अवॉर्ड हमने 17 फरवरी की शाम मुंबई के अंधेरी वेस्ट के मॉडल टाउन में रखा था। कार्यक्रम 6 बजे शुरू होना था लेकिन शाहनवाज काफी पहले ही पहुंच गए थे। 68th नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित डायरेक्टर और एक्टर यशपाल शर्मा के हाथों अवार्ड रिसीव करने बुलाया, तब वे बहुत खुश थे।

खूबसूरती के मामले में Bollywood की ब्यूटीज को टक्कर देती हैं Shilpa Shirodkar की बेटी Anoushka Ranjit, सामने आई तस्वीरें

Shahnawaz Pradhan के निधन पर जताया दुख

रीटा ने बताया कि शाहनवाज प्रधान काफी एंजॉय कर रहे थे उन्होंने कई तस्वीरें भी क्लिक की। इसके बाद उन्होंने बताया कि जब वो अवॉर्ड लेने के बाद बैठे तो उनको अचानक से बेचैनी होने लगी, उनकी एक हॉर्ट सर्जरी भी हुई थी। इसके बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। डॉक्टर ने उनका चेकअप किया और हॉस्पिटल भेजा गया। अस्पताल में उनकी बेटी आ गई। जबकि उनके निधन की खबर आई तो कार्यक्रम रोक दिया गया। अभिनेता शाहनवाज प्रधान के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ कई लोगों ने शोक व्य​क्त किया और उनको श्रद्धांजलि दी है।

DDLJ से लेकर मुगल-ए-आजम तक, पार्टनर के साथ Valentine’s Day पर देखें Bollywood की टॉप रोमांटिक फिल्में

Tags: फिल्म इंडस्ट्री, यशपाल शर्मा, शाहनवाज प्रधान,
Exit mobile version