26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है REPUBLIC DAY, जानिए इस दिन में क्या है खास

By RAHUL SINGH On January 27th, 2022
REPUBLIC DAY

REBUPLIC DAY 2022:  सभी देशवासी 26 जनवरी को पूरे जोश और हर्षो उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस(republic day) मनाता है. इस बार देशवासी अपना 73वां REPUBLIC DAY मना रहे है. इस खास मौके पर हार साल दिल्ली में इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक बेहद शानदार परेड भी होती है.

इस भव्य परेड में भारतीय सेना, वायु सेना, थल सेना हिस्सा लेती हैं. इतना ही नहीं वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को चौंका भी देती है. लेकिन इन सब को देखने के बाद आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा कि 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस क्यों बनाया जाता है. किसी और दिन क्यों नहीं? चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में खास बातें बताएंगे.

जानिए क्यों 26 जनवरी को मनाया जाता है REPUBLIC DAY

हम सभी लोग अपने छोटेपन से ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं. ऐसे में कोई हमसे ये बोले की 26 जनवरी को नहीं संविधान तो 26 नवंबर 1949 को ही स्वीकार कर लिया गया था तो उनके मन में भी सवाल उठता है कि फिर आखिर तो इस दिन क्यों मनाते हैं REPUBLIC DAY. बता दें इस दिन को खास बनाने के लिए 26 जनवरी को चुना गया था. क्योंकि भारत की आजादी की लड़ाई में यह दिन बेहद खास है.

जानकारी के मुताबिक 1885 में कांग्रेस ने अपनी स्थापना के बाद पहली बार आज़ादी की मांग 1930 में की थी और पहला स्वतंत्रता दिवस 26 जनवरी 1930 में लागू किया गया था. 31 दिसम्बर 1929 को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने रावी नदी के तट पर लाहौर अधिवेशन में तिरंगा फहराकर 26 जनवरी की तारीख का ऐलान किया था, तब से 1947 में 15 अगस्त के देश आजाद होने तक 17 साल प्रतीकात्मक रूप से सभी 26 जनवरी को ही झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते रहे थे. यही वजह है यह दिन सभी जिंदगी में बेहद खास है.

जानिए क्यों 26 जनवरी को ही मनाते हैं गणतंत्र दिवस

बता दें 26 नवंबर 1949 को संविधान को स्वीकार करने के बाद भी संविधान के नागरिकता जैसे कुछ प्रावधानों को ही लागू किया गया था. हालांकि बाद में करीब 2 महीने बाद ऑफिशियल रूप से  अगले साल यानी 26 जनवरी 1950 में पूरी तरह से लागू कर दिया गया, जिसके बाद से  26 जनवरी को देश भर में REPUBLIC DAY मनाया जाता है. लेकिन 26 नवंबर 1949 से भी संविधान के कुछ आर्टिकल्स ही लागू किए गए थे.

Tags: गणतंत्र दिवस, भारतीय सेना,