PRASHANT KISHOR: प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर नहीं ज्वाइन करेंगे कांग्रेस, क्या होगा अब कॉंग्रेस का अगला कदम

By Sameeksha dixit On April 26th, 2022
PRASHANT KISHOR: प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर नहीं ज्वाइन करेंगे कांग्रेस, क्या होगा अब कॉंग्रेस का अगला कदम

कांग्रेस को लगातार चुनाव में हार का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में मिली हार के बाद अब कांग्रेस 2024 के चुनाव की तैयारी कर रही है. आने वाले चुनाव में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (prashant kishor) की भूमिका अहम मानी जा रही थी. लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से एक बयान सामने आया है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की कमेटी में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करके दी है.

कांग्रेस की तरफ से क्या था ऑफ़र

PRASHANT KISHOR: प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर नहीं ज्वाइन करेंगे कांग्रेस, क्या होगा अब कॉंग्रेस का अगला कदम

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से 2024 के लिए एक्शन ग्रुप बनाया गया था. प्रशांत किशोर (prashant kishor) को भी इस ग्रुप का हिस्सा बनाने और तमाम जिम्मेदारी संभालने का ऑफर दिया गया था. आपको बता दें की बीते दिन प्रशांत किशोर (prashant kishor) ने बैक 2 बैक कांग्रेस के साथ लगातार मीटिंग की थी. इस मीटिंग में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल थे.

कांग्रेस के अलावा खुद प्रशांत किशोर (prashant kishor) ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि, मैंने कांग्रेस के बड़े ऑफर को इनकार कर दिया है, जिसमें चुनावी जिम्मेदारी देने की बात कही गई थी. सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कई बार प्रशांत किशोर (prashant kishor) बैठक कर चुके हैं लेकिन अब एक बार फिर उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई थी. लेकिन अब स्थिति साफ है.

प्रशांत किशोर ने दिए कई सुझाव

PRASHANT KISHOR: प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर नहीं ज्वाइन करेंगे कांग्रेस, क्या होगा अब कॉंग्रेस का अगला कदम

बता दें कि इससे पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (prashant kishor) ने कांग्रेस के कई नेताओं के साथ मुलाकात की थी. जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को आने वाले चुनावों को लेकर कुछ सुझाव दिए गए. बताया गया कि कई पन्नों में पूरा प्रजेंटेशन सोनिया गांधी तक पहुंचाया गया. कांग्रेस की तरफ से भी कहा गया कि इस पर काम किया जाएगा. खुद सोनिया गांधी ने कई बार प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात की. इसके बाद कहा जा रहा था कि, कांग्रेस जल्द प्रशांत किशोर को पार्टी में कोई अहम पद सौंप सकती है. लेकिन अब पार्टी की तरफ से साफ किया गया है कि पीके ऐसा करने से इनकार कर चुके हैं.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (prashant kishor) अगर कांग्रेस में शामिल होते तो शायद इसका फायदा कांग्रेस को 2022 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिलता. कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा था कि 2024 लोकसभा चुनाव में क्या नीति रहेगी, इसका फैसला एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ही करेगा. 10 जनपथ में सोमवार को हुई बैठक में कांग्रेस ने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत 6 नई कमेटियां बनाई गईं.

Tags: कॉंग्रेस, प्रशांत किशोर, राहुल गांधी,