कांग्रेस की नैया पार कराने निकले प्रशांत किशोर क्या नीतीश कुमार को भी लायेंगे साथ?, मजेदार हो रहा है खेल

By Sameeksha dixit On April 22nd, 2022
PRASHANT KISHOR: प्रशांत किशोर ने ठुकराया कांग्रेस का ऑफर नहीं ज्वाइन करेंगे कांग्रेस, क्या होगा अब कॉंग्रेस का अगला कदम

प्रशांत किशोर (prashant kishor) अपनी नई राजनीतिक पारी कांग्रेस के साथ शुरू करने जा रहे है. लेकिन अभी तक उन्होंने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कांग्रेस में प्रशांत किशोर (prashant kishor)के शामिल होने की बात पहली बार नहीं उठा रही बल्कि कई बार कयास लगाए गए और हर बार उनकी राह जुदा ही दिखाई दी. लेकिन इस बार प्रशांत किशोर अपने साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ले जाएंगे?

क्या है प्रशांत किशोर की रणनीति

PRASHANT KISHOR: कांग्रेस को नदी पार कराने निकले प्रशांत किशोर क्या नीतीश कुमार को भी साथ ले जाएंगे?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (prashant kishor) कांग्रेस का हाथ थाम कर अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कांग्रेस के इतिहास में पहली बार किसी एक व्यक्ति को लेकर ऐसी कवायद हो रही है. प्रशांत किशोर (prashant kishor) ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं के सामने 2024 में जीत के रणनीति पर रोडमैप रखा.

इसके बाद कांग्रेस का ग्रुप अपनी रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर ही सबमिट करेगा, इसके बाद सभी अटकलों एक फैसला आ जाएगा. प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पिछले एक साल से चल रही है. सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कई बार प्रशांत किशोर बैठक कर चुके हैं लेकिन अब एक बार फिर उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है.

प्रशांत किशोर (prashant kishor) कि कांग्रेस आलाकमान के साथ बैक टू बैक बैठक ने तृणमूल कांग्रेस की भी बेचैनी बढ़ा दी है. आपको बता दें कि प्रशांत किशोर और कांग्रेस की राह अलग अलग हो गई थी इसके बाद प्रशांत किशोर ने गोवा में कार्यक्रम में राहुल गांधी पर निशाना साधा था. प्रशांत किशोर ने कहा था कि बीजेपी कई दशकों तक कहीं नहीं जाने वाली है और राहुल गांधी के साथ समस्या यह है कि उन्हें लगता है यह सब बस कुछ समय की बात है और लोग खुद ही नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देंगे और उनको सत्ता में बैठा देंगे.

नीतीश कुमार का क्या है रिएक्शन

PRASHANT KISHOR: कांग्रेस को नदी पार कराने निकले प्रशांत किशोर क्या नीतीश कुमार को भी साथ ले जाएंगे?

दरअसल, प्रशांत किशोर (prashant kishor ) के कांग्रेस में शामिल होने की बात को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की क्या प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में भी उलट फेर करेंगे. क्योंकि साल 2021 में निजी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा था की, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वह दोबारा काम करना चाहते हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की बजाय वो नीतीश कुमार के साथ फिर से आना चाहते हैं.

इस दौरान उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तुलना नितीश कुमार से की और नीतीश कुमार को बेहतर मुख्यमंत्री बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि प्रशांत किशोर कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं, वे कितने सफल होंगे? सीएम नीतीश ने कहा कि इस पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है. सबको अपना अधिकार है. सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का सीएम नीतीश कुमार जवाब दे रहे थे.

 

Tags: नीतीश कुमार, प्रशांत किशोर, बिहार, राहुल गांधी,