PM MODI आज देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’, होगा इस साल का पहला एपिसोड

By RAHUL SINGH On January 30th, 2022
मन की बात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra modi) आज साल 2022 के अपने मासिक रेडियों कार्य्रकम ‘मन की बात’(man ki baat) के पहले एपिसोंड में देशवासियों से बात करेंगे. PM MODI का मन की बात कार्यक्रम 30 जनवरी रविवार को 11.30 बजे प्रसारित किया जाएगा.

बता दें हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात का यह 85 वां एपिसोड है, जिसे आप आकाशवाणी समाचार व मोबाइल पर सुबह 11.30 बजे सुन सकते हैं. वहीं आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी हैं.

मन की बात कार्यक्रम के जरिए PM MODI बापू को देंगे श्रद्धांजलि

आज PM MODI राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर लोगों से मन की बात कार्यक्रम के दौरान देशवासियों से मन की बात करेंगे. बीते हफ्ते पीएम कार्यालय ने सोशल मीडिया ट्वीटर के जरिए कहा था कि इस महीने की मन की बात, जो 30 तारीख को होगी, गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके स्मरण के बाद सुबह 11:30 बजे शुरू होगी.

चुनाव से पहले पीएम मोदी जनता से होंगे रूबरू

यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा के प्रमुख जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए सभी बूथ स्तर पर उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. भाजपा ने देश भर में अलग-अलग जगहों पर लोगों को उनका संबोधन सुनाने के लिए खास तैयारी भी है.

इतना ही नहीं इसके साथ ही PM MODI ने इस महीने के मन की बात के एपिसोड के लिए नागरिकों को विचार और सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि इस महीने की 30 तारीख को 2022 का पहला मन की बात होगा. मुझे विश्वास है कि आपके पास प्रेरक जीवन की कहानियों और विषयों के संदर्भ में साझा करने के लिए बहुत कुछ है. उन्हें  @mygovindia या NaMo ऐप पर जरुर से जरुर शेयर करें. इसके अलावा 1800-11-7800 पर डायल करके अपना मैसेज रिकॉर्ड करें.

जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर को मन की बात के पिछले संस्करण में, PM MODI ने कोरोनोवायरस बीमारी और स्वच्छ भारत पहल सहित कई विषयों पर बात की थी. गौतरलब है कि इस कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था.

Tags: भाजपा,