PM MODI: बर्लिन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय मूल के बच्चे से देशभक्ती का गीत सुनकर थपथपाई पीठ 

By Sameeksha dixit On May 3rd, 2022
PM MODI: बर्लिन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय मूल के बच्चे से देशभक्ती का गीत सुनकर थपथपाई पीठ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी (PM Modi) यूरोप के अपने तीन दिवसीय दौरे के चलते जर्मनी (Germany) की राजधानी बर्लिन (Berlin) पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी (PM Modi) बर्लिन (Berlin) में भारत-जर्मनी IGC बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज (Olaf Scholz) से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी (PM Modi) के यूरोप दौरे से भारतीय मूल के लोगो में खुशी की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी (PM Modi) का स्वागत भव्य तरीके से हुआ.

जर्मनी में भारतीय समुदाय के बच्चे से मिले प्रधानमंत्री मोदी, देशभक्ती का गीत सुनकर थपथपाई पीठ

 

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के जर्मनी की राजधानी बर्लिन (Berlin) पहुँचने के बाद भारतीय मूल के लोगों ने जोरों शोरों से स्वागत किया. पीएम मोदी (PM Modi) के होटल पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने उनका वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ स्वागत किया. पीएम मोदी का स्वागत करने कई बच्चे भी पहुंचे थे. बच्चों ने पीएम मोदी के स्केच पर उनके ऑटोग्राफ भी लिए. पीएम मोदी से मिलने के बाद एक बच्ची मान्या ने अपना अनुभव भी साझा किया.

उन्होंने कहा, पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. वह मेरे आदर्श हैं. मैंने जो उनकी पेटिंग बनाई थी, उस पर उन्होंने साइन किया. एक बच्चे ने पीएम मोदी को देशभक्ति से जुड़ा गाना भी सुनाया. उस बच्चे का देशभक्ति गीत सुनके पीएम मोदी (PM Modi) इतने खुश हुए की उसकी पीठ भी थपथपाई. बच्चे का देशभक्ति गीत सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी खुद को तारीफ़ करने से रोक नहीं पाए. देखें विडियो…

पीएम मोदी के जर्मनी दौरे के क्या हैं खास मायने

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का यूरोप दौरा काफ़ी ख़ास है. यूरोप के ज्यादातर देश यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ जंग में रूस (Russia) का विरोध कर रहे हैं. हालाँकि इस पर भारत रुख कभी एक पक्ष में नहीं दिखा है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जर्मनी में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही जर्मन चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज (Olaf Scholz) से मुलाकात करेंगे.

ओलाफ स्कॉल्ज (Olaf Scholz) ऐसा मानतें हैं की, भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिसके चलते वो भारत का साथ पाकर रूस को अकेले छोड़ना चाहतें हैं. इसके साथ ही ओलाफ स्कॉल्ज (Olaf Scholz)  ऐसा भी चाहतें हैं की भारत और जर्मनी के बीच क्लाइमेट एक्सचेंज और डिफेंस सेक्टर में रिश्ते मज़बूत हों.  पीएम मोदी ने बर्लिन पहुंचने पर ट्वीट किया,

‘बर्लिन पहुंच गया. आज मैं चांसलर ओलाफ शॉल्ज से बातचीत करूंगा और कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात करूंगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इस यात्रा से भारत और जर्मनी के बीच मित्रता प्रगाढ़ होगी.’

Tags: जर्मनी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बर्लिन,
Exit mobile version