वित्त मंत्री NIRMALA SITARAMAN ने पेश किया बजट, पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 80 लाख घर  

By RAHUL SINGH On February 1st, 2022
NIRMALA SITARAMAN

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन(finance minister Nirmala sitaraman) ने ने आज संसद में मोदी सरकार का दसवां बजट पेश किया है. वहीं अर्थशास्त्रियों के मुताबिक NIRMALA SITARAMAN जो बजट पेश करेंगी, वह आज भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में कारगर साबित होगा. वित्त मंत्री सीतारमन ने 2022-23 की आम बजट पेश कर कई घोषणाएं भी की हैं.

इस बजट 2022-23 में उन्होंने पीएम आवास योजना(PM awas yojna) के तहत 80 लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसके बाद NIRMALA SITARAMAN ने कहा कि योजना के लिए अभी 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है.  ये 80 लाख घर देश के शहरी और ग्रामणी इलाकों में बनाए जाएंगे.

पीएम आवास योजना की बढ़ी अवधि

संसद में बजट पेशी के दौरान पीएम आवास योजना की अवधि बढ़ाई गई है. इस बार बजट पेशी में 80 लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ये 80 लाख देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे. बता दें कि देश के सभी लोगों को घर उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना 669 जिलों में चल रहे हैं. इस योजना के अंतरगर्त सरकार बेघर लोगों को घर बनाकर देती है. इस योजना का लाभ लेने वालों को सब्सिडी भी दी जाती है. घर खरीदने और उसको बनाने के लिए पात्र शहरी गरीबों को होम लोन पर क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी भी दी जाती है.

जानिए इस योजना का किसे मिलेगा लाभ

जानकारी के मुताबिक कोई आदमी अगर जल्द ही किसी घर या फ़्लैट को खरीदा है तो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा. बता दें घर पर लिए गए लोन के लिए लगने वाले ब्याज पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ भी आप उठा सकते हैं. इससे आपके घर की लागत कम हो जाएगी, जिससे आपको काफी लाभ होगा.

2015 में शुरू हुई थी ये योजना

साल 2015 में ही पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करने के लिए मोबाइल आधारित आवास ऐप बनाया गया था. इसे गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल नंबर की सहायता से इसमें लॉग-इन आईडी बनानी पड़ती है. इसके बाद यह ऐप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजेगा.

लॉगिन करने के बाद आवश्यक जानकारियों को भरना होता है. पीएमएवाई-जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों को चुनती है. उसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई-जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है.

Tags: निर्मला सीतारमन, पीएम आवास योजना,