Neeraj Chopra ने रच दी HISTORY, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय, इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया नाम

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को हम सब बखूबी जानते हैं. उन्होंने किस तरह से अपने देश का नाम रोशन किया है. लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने इतिहास रच दिया है. बताया जा रहा है की, उन्होंने अब दुनिया में भारत का स्थान जैवलिन थ्रोअर में नंबर वन पर पहुंचा दिया है. ये वक़्त देश के बहुत ही अहम है. भारत धीरे-धीरे ने नई ऊँचाइयों की तरफ बढ़ रहा है. आइए बताते हैं की इस बार उन्होंने क्या इतिहास रचा है.
Neeraj Chopra ने एक बार फिर किया देश का नाम रोशन
बता दें की, भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सोमवार को वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन की पोज़ीशन हासिल कर इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में नीरज चोपड़ा पुरुष भाला फेंक में नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं.
देश का बच्चा-बच्चा नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बारे में जनता है. टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पहली बार पुरुषों की जैवेलिन में नंबर वन रैंकिंग हासिल की है. इसके बाद से बा वो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं.
दोहा डायमंड लीग में लहराया था भारत का परचम
मिली जानकारी के मुताबिक, दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने देश का परचम लहराया था. दोहा डायमंड लीग में 88.67 मीटर दूर भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल जीता था. इसी की बदौलत चोपड़ा को रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने में मदद मिली. नीरज चोपड़ा ने जब ओलंपिक में कमाल दिखाया था तब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सम्मानित किया था. नीरज चोपड़ा आज का गौरव बन चुके हैं. नीरज चोपड़ा ये इतिहास रचने वाले पहले भारतीय एथलीट बने हैं.
Tags: जैवलिन, नीरज चोपड़ा,