ये हैं Mukesh Ambani के पड़ोसी, देश की आधी आबादी के पास जितना पैसा है उतनी अकेली की नेट वर्थ है इनकी
Mukesh Ambani: वैसे तो मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. लेकिन हर कोई जानना चाहता है की आखिर इनके पड़ोसी कौन है और क्या वो भी इन्ही की तरह अमीर हैं. मुकेश एक बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनके घर की चर्चा अक्सर होती रहती है. आइए जानते हैं की आखिर कौन है उनके पड़ोसी.
Mukesh Ambani के पड़ोसी हैं मालामाल, जानिए टोटल नेट वर्थ
मुकेश अंबानी देश की बड़ी हस्ती हैं. बता दें की, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 4 लाख स्क्वायर फीट में 27 मंजिला घर एंटीलिया बनाया हुआ हैं. एंटीलिया की खासियत यही है की वो दुनिया का सबसे आलीशान घर है. उनके घर के बारे में बताया जाता है की वहां सब कुछ आधुनिक है.
अगर हम बात करे उनके पड़ोसियों की तो, इसमें सबसे पहला नाम टाटा संस के मौजूदा चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का आता है. एन चंद्रशेखरन देश के सबसे चर्चित कारोबारी माने जाते हैं. बात अगर उनके घर की करें तो वह मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पड़ोसी हैं. तकरीबन 4 सालों से अंबानी के पड़ोस में रह रहे हैं.
5 साल किराए के घर में रहने के बाद मिली अंबानी के घर के पास रहने की जगह
मिली जानकारी के मुताबिक, देश के सबसे चर्चित कारोबारी चंद्रशेखरन पहले एक किराए के मकान में रहते थे. लेकिन 5 साल बाद उन्होंने अंबानी के पड़ोस में घर ले लिया था. उनका भी घर काफी आलीशान माना जाता है.
बता दें की, देश के सबसे महंगे सीईओ चंद्रशेखरन सालाना 109 करोड़ रुपये लेते हैं. इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल भी अंबानी के पड़ोसी हैं. मोतीलाल ओसवाल साल 2020 में 33 करोड़ रूपए की कीमत वाला एक डुप्लेक्स घर खरीदा था. इनकी नेट वर्थ 4000 करोड़ से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: Nita Ambani के बाथरूम में जड़ा है इतना सोना, एक आम इंसान कर सकता है अपनी बेटी की शादी, जानिए उसकी कीमत
Tags: अंबानी नेट वर्थ, अंबानी परिवार, आकाश अंबानी, उद्योगपति मुकेश अंबानी, नीता अंबानी,