कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के युवा खिलाड़ियो का बजा डंका, भविष्य में और बढ़ेगी मेडलों की संख्या

By Sameeksha dixit On August 13th, 2022
लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स जबरदस्त प्रदर्शन किया भारत का सर गर्व से हुआ ऊँचा

भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में सोमवार को पुरुष सिंगल्स के गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा कर लिया हें. हालही बर्मिंघम में जारी इन खेलों में लक्ष्य सेन ने 3 गेम तक चले फाइनल मैच में मलेशिया के एनजी जे योंग को हरा दिया हें. 20 साल के इस युवा ने गोल्ड मेडल मैच 19-21, 21-9, 21-16 से अपने नाम कर लिया हें. लक्ष्य सेन पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में उतरे और गोल्ड मैडल हासिल कर लिया.

लक्ष्य सेन का लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन

अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी हांसिल किया था, जबकि इसी साल ऑल इंग्लैंड ओपन-2022 में वह उप-विजेता रहे. लक्ष्य सेन ने फाइनल मुकाबले के शुरुआती खेल में 2-0 से बढ़त बनाई, जिसे 5-3 और फिर 6-4 पहुंचाया. बाद में योंग ने वापसी करते हुए 7-7 से बराबरी की और फिर देखते ही देखते 11-9 की बढ़त भी बना ली. लक्ष्य ने बाद में स्कोर 18-18 से स्कोर बराबर किया लेकिन योंग ने पहला गेम 21-19 से अपने नाम कर लिया।

लक्ष्य सेन  ने बेहतरीन खेल दिखाया

दूसरे गेम में मलेशियाई खिलाड़ी ने 4-3 से अच्छी बढ़त बनाई जिसे आगे 6-4 किया. लक्ष्य ने खेल में वापसी करते हुए स्कोर 6-6 से बराबर किया और फिर 11-9 की बढ़त बना ली। जिसे उन्होंने थोड़ी ही देर में 16-9 कर दिया. बाद में यह गेम लक्ष्य सेन ने 21-9 से जीत लिया. तीसरे और इस निर्णायक गेम में लक्ष्य ने 8-4 और फिर 9-6 से बढ़त बजाई और स्कोर 11-7 किया. इसके बाद बढ़त 14-8 का स्कोर कर दिया. योंग ने वापसी करते हुए स्कोर 12-17 किया, लेकिन लक्ष्य सेन ने इस गेम को 21-16 से जीतते हुए गोल्ड पदक भी देश के हिस्से में जोड़ दिया।

योंग ने मौजूदा खेलों में भी मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता है, जबकि पिछले साल सुदीरमन कप में ब्रॉन्ज़ हासिल करने में कामयाब रहे. इसी के साथ भारत के खाते में 20 गोल्ड मेडल के साथ कुल 57 पदक हो गए हैं. भारत ने 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज भी हासिल किए हें.

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, लक्ष्य सेन,
Exit mobile version