JNU VIOLENCE: जेएनयू के अंदर रामनवमी के दिन हुए हिंसा पर शिक्षा मंत्रालय ने लिया एक्शन, शुरू होगी जांच

By Sameeksha dixit On April 12th, 2022
JNU की नॉन-वेज हिंसा पर शिक्षा मंत्रालय अब एक्शन में

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) में नॉन-वेज पर हुए बवाल के बाद शिक्षा मंत्रालय ने अब एक्शन प्लान तैयार किया है , लेफ्ट और राईट विंग का झगडा ख़ूनी संघर्ष में बदल गया, जिसके बाद से जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) में अफरा तफरी का मौहाल है।

JNU हिंसा में शिक्षा मंत्रालय का सख्त रुख 

 JNU की नॉन-वेज हिंसा पर शिक्षा मंत्रालय अब एक्शन में

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) में रामनवमी (RAMNAVMI) की हुई हिंसा को लेकर अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (UNION MINISTRY OF EDUCATION) ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, रामनवमी के दिन नॉनवेज खाने पर रोक लगाने को लेकर ABVP और लेफ्ट के स्टूडेंट्स के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई छात्र घायल भी हो गए थे। ABVP के छात्रों का कहना था कि, उन्हें लेफ्ट के स्टूडेंट्स पूजा नहीं करने दे रहे थे और लेफ्ट के स्टूडेंट्स का कहना था कि ,ABVP के छात्र कावेरी हॉस्टल के मेस में जबरदस्ती नॉनवेज बनने से रोक रहे थे।

इस हिंसक झड़प में 60 स्टूडेंट्स JNU के कैंपस में ही घायल हो गए | जिसके बाद अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘रामनवमी पर छात्रों के समूहों के बीच हुए संघर्ष एवं परिसर में अशांति को लेकर मानक प्रक्रियाओं के तहत औपचारिक रिपोर्ट मांगी गई है.’

कैंटीन में मीट लाने वाले वेंडरो के साथ हुआ बड़ा हादसा 

JNU

लेफ्ट छात्रों द्वारा बुलाई गयी पुलिस को की गयी शिकायत के अनुसार 10 अप्रैल को कैंटीन में वेंडर मीट लेकर आ रहे थे, ABVP के छात्रों के मना करने के बाद भी वो लोग कैंटीन की ओर बढ़ने लगे तब ABVP के छात्रों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी जिसके बाद शाम होते होते ये मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया।

जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी JNU में पूरा मामला रामनवमी को हुआ , ABVP के छात्र पावन अवसर पर हवन करना चाहते थे ,” लेकिन लेफ्ट के छात्रों ही लाठी, डंडे लेकर आए थे. उन्होंने हमारे झंडे फाड़े और छात्रों को रॉड, ट्यूब लाइट से पीटा.” ये बयान ABVP के अध्यक्ष रोहित के हैं।

Tags: जेएनयू,