Jammu & Kashmir: अनंतनाग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने किया 3 आतंकियों को ढेर, ऑपरेशन ज़ारी

By Sameeksha dixit On May 6th, 2022
Jammu & Kashmir: अनंतनाग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने किया 3 आतंकियों को ढेर, ऑपरेशन ज़ारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag)  ज़िले में  शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने अब तक 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.

सुरक्षाबलों को किसने दी ख़ुफ़िया जानकारी

Jammu & Kashmir: अनंतनाग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने किया 3 आतंकियों को ढेर, ऑपरेशन ज़ारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) ज़िले के पहलगाम (Pahalgam) क्षेत्र में मौजूद आतंकियों के बारे में ख़ुफ़िया जानकरी मिली थी. पहलगाम (Pahalgam) क्षेत्र के पास श्रीचंद टॉप (जंगल क्षेत्र) में हुई थी मुठभेड़ कि शुरुवात.जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) ज़िले में हुई वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ उस वक़्त शुरू हुई जब पुलिस और सुरक्षाबलों कि एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था. आतंकवादियों कि मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहाँ पर आतंकवादी छुपे हुए थे.

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के दक्षिणी कश्मीर पुलवामा (Pulwama) जिले के मित्रिगम इलाके में 28 अप्रैल को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकी अल-बद्र संगठन से जुड़े थे. श्रीनगर (Srinagar) में हाल के दिनों में प्रवासी मजदूरों पर हुए हमलों में शामिल रहे थे. वहीं, 24 अप्रैल को पुलवामा (Pulwama) के ही पाहू इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था.

अनंतनाग का कनेक्शन है अमरनाथ यात्रा से

Jammu & Kashmir: अनंतनाग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने किया 3 आतंकियों को ढेर, ऑपरेशन ज़ारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में हुए आतंकी हमले से हमे सावधान रहने कि जरूरत है. क्योंकि 30 जून से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुरू होने जा रही है और पहलगाम (Pahalgam) इस धार्मिक यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है. ऐसे में अमरनाथ यात्रा मार्ग आतंकवादियों के निशाने पर रह सकता है. इसी को ध्यान में रखकर सुरक्षाबल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. आपकों बता दें कि  1990 में जब कश्मीरी घाटी (Kashmir) से कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ था. उस वर्ष सिर्फ चार हजार लोगों ने अमरनाथ यात्रा की.

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir)  में  वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने और दो वर्ष की कोरोना महामारी(Covid-19) के बाद इस वर्ष 30 जून से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा कई मामलों में खास है. एंटी ड्रोन प्रणाली के इस्तेमाल से लेकर आधार शिविरों तक हेलीकाप्टर सेवा और मुफ्त बैटरी कार की सुविधा उपलब्ध होगी. जिसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करके जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) सरकार और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड इस यात्रा को विशेष बनाना चाहतें हैं.

Tags: अमरनाथ यात्रा, आतंकवादी, जम्मू-कश्मीर,