JAHANGIRPURI VOILENCE: दिल्ली हिंसा में बड़ा खुलासा, हिंसा में PFI का हाथ, खूंखार आतंकी के ज़रिए हुआ खुलासा

By Sameeksha dixit On April 25th, 2022
JAHANGIRPURI VOILENCE: दिल्ली हिंसा में बड़ा खुलासा, हिंसा में PFI का हाथ, खूंखार आतंकी के ज़रिए हुआ खुलासा

दिल्ली में जहांगीरपुरी (jahangirpuri) हिंसा की परतें अब एक एक कर खुलने लगी हैं. दिल्ली हिंसा में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जहांगीरपुरी (jahangirpuri) में जो दिल दहलाने वाली घटना हुई थी उसमे PFI का हाथ हो सकता है. पुलिस जांच में ये भी पता चला है की जिस जगह हिंसा हुई थी वह पर PFI के स्टूडेंट विंग में 119 लकड़े रहते हैं.

PFI क्या है?

JAHANGIRPURI: दिल्ली हिंसा में बड़ा खुलासा, हिंसा में PFI का हाथ, खूंखार आतंकी के ज़रिए हुआ खुलासा

अब सवाल है कि पीएफआई है क्या? इसका इतिहास क्या है? उत्तर प्रदेश के अलावा ये देश के और किन राज्यों में सक्रिय है? पीएफआई का पूरा नाम है – पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI – Popular Front of India). यह चरमपंथी इस्लामी संगठन है. साल 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के मुख्य संगठन के रूप में पीएफआई का गठन किया गया था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. एनडीएफ के अलावा कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी, तमिलनाडु के मनिथा नीति पासराई, गोवा के सिटिजन्स फोरम, राजस्थान के कम्युनिटी सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी, आंध्र प्रदेश के एसोसिएशन ऑफ सोशल जस्टिस समेत अन्य संगठनों के साथ मिलकर पीएफआई ने कई राज्यों में अपनी पैठ बना ली है.

जहांगीरपुरी (jahangirpuri) में हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दो समुदाय के बीच जम कर हंगामा हुआ था. हनुमान जन्मोत्सव के दौरान यात्रा निकालते वक्त ही पथराव शुरू हो गया. इसमें पुलिस कर्मी सहित कई लोग घायल भी हुए. आपको बता दे की पथराव के साथ साथ गोलियां भी चली. दिल्ली का जहांगीरपुरी (jahangirpuri)का इलाका धू धू हो कर जल रहा था .

PFI का संबंध दिल्ली हिंसा से कैसे है

DELHI VIOLENCE: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ हमला , एक गिरफ्तार

 

जहांगीरपुरी (jahangirpuri) हिंसा को लेकर खुलासों का सिलसिला जैसे-जैसे बढ़ रहा है. पुलिस को एक से बढ़कर एक जानकारी मिल रही है. जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को पता चला है कि जिस जगह जंहागीरपुरी में हिंसा हुई. वहां पीएफआई के स्टूडेंट विंग के लड़के रहते थे. जहांगीरपुरी (jahangirpuri) में PFI स्टूडेंट विंग के 119 लड़के रहते हैं जिसमें से करीब 12 लड़के हिंसा में शामिल थे. पुलिस लगातार इनकी पहचान में जुटी है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

जंहागीरपुरी(jahangirpuri) में मजहबी नफरत को दूर करने के लिए कुशल चौक से तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के जरिए अमन शांति की कोशिश की गई. तिरंगा यात्रा जहांगीरपुर में करीब ढाई किलोमीटर तक चली. स्थानीय लोगों ने भी तिरंगा यात्रा का फूलों से स्वागत किया. एक तरफ पुलिस की जांच जारी है तो दूसरी तरफ जहांगीरपुर (jahangirpuri) में हालात को पहले से ज्यादा बेहतर करने के लिए स्थानीय लोग भी हर तरह से कोशिश कर रहे है.

Tags: जहांगीरपुरी, पीएफआई,