Commonwealth Games में फाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम के कोच ने जताई नाराजगी, निकाली भड़ास

By Satyodaya On August 9th, 2022
Commonwealth Games में फाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम के कोच ने जताई नाराजगी, निकाली भड़ास

बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम से फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीतने का सपना पूरा ना कर सका है। गोल्ड जीतने के बजाय रजत पदक अपने नाम कर लिया है। वही हार के बाद हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने बहुत बड़ा बयान दिया है।

दरअसल आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम से भारतीय टीम को फाइनल में 7-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी। हार के बाद कोच ग्राहम रीड ने अपने खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए बहुत बड़ा बयान दिया है।

खिलाड़ियों में उर्जा और कौशल की कमी थी

कोच ग्राहम रीड ने बेहद निराशा जताई है वह बेहद ही परेशान हुए उन्होंने कहा कि मुझे रजत पदक जीतने की खुशी नहीं है बल्कि मैंने स्वर्ण पदक अपने हाथ से गंवा दिया है। उन्होंने बयान में कहा है कि हमारे भारतीय खिलाड़ियों के पास ऊर्जा और कौशल की कमी थी। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि, जब आप आस्ट्रेलिया से खेलते हैं तो ऐसा कभी कभी हो सकता है लेकिन मैं निराश हूं।

हम बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेल पाए। मैंने खुद को नीचा दिखाया मैच से पहले हमने जिन चीजों के बारे में बात की बात नहीं कर सके या निराशाजनक है।” वहीं कोच ने आगे कहा, बड़े स्तर पर दबाव हमेशा रहेगा। क्या कभी नहीं दूर होगा कौन जानता है कि क्या इतिहास में लिखा है। सबसे महत्वपूर्ण बात हैं कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें परिणाम खुद आ जाएगा।”

पहले भी भारतीय टीम खा चुकी है आस्ट्रेलिया से मात

दरअसल आपको बता दें पहला ऐसा मुकाबला नहीं है जिसमें भारतीय हॉकी पुरुष टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा हो। पहले 2014 में दिल्ली में आस्ट्रेलिया के हाथों से भारतीय टीम को हारना का पड़ा था। वही आपको बता दे कोच ने बड़ा बयान देते हुए कहा है, हमने रजत मेडल नहीं जीता हमने स्वर्ण पदक गंवाया है, ये बेहद ही निराशाजनक है।

सबसे ज्यादा निराश पीआर श्रीजेश से वही है जो अपने आखिरी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे थे। अगर श्रीजेश गोल के आगे नहीं होते तो हार का अंतर और अधिक होता है। लेकिन काॅमनवेल्थ गेम्स जैसे टूर्नामेंट फाइनल पहुंचना बहुत ही अच्छी बात है। इन दिनों भारतीय हॉकी पुरुष टीम के कोच ग्राहम रेट का बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More-VIDEO: एशिया कप से पहले रोहित शर्मा का वीडियो संदेश! पाकिस्तान का ज़िक्र करते हुए कहा- “एक लाइन है हमारे बीच जो क्रीज तक खिंची हुई….”

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स, भारतीय टीम, भारतीय पुरुष हॉकी टीम,