Commonwealth Games में बॉक्सिंग में भारतीय खिलाड़ियो ने कर दिखाया कमाल, देश को दिलाए 7 मेडल

कामनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय ने कमाल कर दिखाया है कई सारे मेडल देश के नाम किए हैं। रविवार को कई गोल्ड मेडल दिलाया गए हैं। वही आपको बता दे बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने इस गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश को 7 मेडल दिलाए हैं। हालांकि पिछले गेम्स से दो मेडल पीछे रह गए। दो हजार अट्ठारह में 9 मेडल भारत के नाम हुए थे इस बार बॉक्सिंग में 7 मेडल नाम किए गए हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत को 7 मेडल दिलाएं हैं।
सागर अहलावत
सागर अहलावत ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। यह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया था कि इनकी खेल में कोई दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन उन्होंने एक अखबार पढ़ा जिसमें मुक्केबाजी के बारे में लिखा था। जिसके बाद उनकी दिलचस्पी बढ़ी और इन्होंने ऊंचाइयां छू ली।
जैस्मीन लबोरिया
जैस्मिन लंबोरिया स्पर्धा के सेमीफाइनल में इंग्लैंड की रिचर्ड्सन से 2-3 से हार गई है। जिसके चलते गोल्ड मेडल ना सही लेकिन ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
अमित पांघल
अमित पांघल ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया है अमित तो 4 साल पहले गोल्ड कोस्ट में इंग्लैंड ने हरा दिया था जिसके बाद इन्होंने आक्रमक मुक्केबाजी करते हुए इस साल गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है 5-0 से जीत हासिल कर ली है।
निकहत जरीन
शानदार फॉर्म में चल रहे 26 साल के निकले जरीन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है। इन्होंने फाइनल में 5-0 से जीत हासिल करके गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। देश का सर सम्मान से ऊंचा कर दिया है।
नीतू गंघास
नीतू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया है नीतू ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। नीतू ने महिलाओं के 45-48किग्रा वर्ग के फाइनल में विश्व चैंपियन 2000 19 की ब्रांच मेडल विजेता रेस्जटान डमी को5-0 से हराकर इन्होंने यह मुकाबला जीत लिया है।
मोहम्मद हुसामुद्दीन
मोहम्मद समिति ने सेमीफाइनल में घाना के जोसेफ को हराकर ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। इस तरह से उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
रोहित टोकस
भारत के रोहित टोकस ने हारकर ब्रॉन्ज मेडल भारत को दिलाया है। ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। इनको यह हार सेमीफाइनल में मिली है।इन्होंने भले ही गोल्ड मेडल अपने नाम ना किया हो लेकिन ब्रांज मेडल दिला कर देश में अपना सर सम्मान से ऊंचा कर दिया है।
Tags: अमित पंघल, कामनवेल्थ गेम्स 2022, जैस्मीन लबोरिया, निकरहत जरीन, नीतू गंघास, मोहम्मद हुसामुद्दीन, सागर अहलावत,