GUJARAT ELECTION: विधानसभा चुनाव से पहले काँग्रेस को लगा झटका, 300 नेताओं संग कैलाश गढ़वी AAP में शामिल

By Sameeksha dixit On April 24th, 2022
GUJARAT ELECTION: विधानसभा चुनाव से पहले काँग्रेस को लगा झटका, 300 नेताओं संग कैलाश गढ़वी AAP में शामिल

इस साल दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat election) होने वाले हैं. चुनावों से पहले  गुजरात कांग्रेस के नेता कैलाश गढ़वी रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं. बता दें की काँग्रेस की हालत लगभग हर राज्य में खराब होती जा रही है. कैलाश गढ़वी ने कहा है की वह राज्य में ‘अहंकारी’ भाजपा सरकार से लड़ना जारी रखेंगे. गुजरात के इस बार सभी पार्टी के लिए अहम होने वाले हैं. सभी पार्टीय अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.

गुजरात चुनाव(Gujarat election) से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता गढ़वी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के एक दिन बाद कांग्रेस के करीब 300 पदाधिकारियों के साथ आप की सदस्यता ली .

कैलाश गढ़वी के जाने से कॉंग्रेस को क्या नुकसान

GUJARAT ELECTION: विधानसभा चुनाव से पहले काँग्रेस को झटका, 300 नेताओं संग कैलाश गढ़वी AAP में शामिल

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat election) से पहले गुजरात में कांग्रेस गुटबाजी और नेताओं की नाराजगी से परेशान है. हार्दिक पटेल की नाराजगी के बीच कांग्रेस को रविवार को एक और झटका लगा है. कैलाश गढ़वी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. गढ़वी ने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा और रोजगार प्रदान करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि कि सत्तारूढ़ सरकार ने अपने 27 साल के शासन के दौरान राज्य को राजनीति की प्रयोगशाला बना दिया था.

गढ़वी के जाने के बाद काँग्रेस का एक और मजबूत सदस्य उससे दूर हो गया है. गुजरात चुनाव (Gujarat election) काँग्रेस के लिए कितना घातक साबित होगा ये तो आने वाले वक़्त में पता चलेगा. कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता गढ़वी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के एक दिन बाद कांग्रेस के करीब 300 पदाधिकारियों के साथ आप की सदस्यता लेली है.

प्रशांत किशोर कैसे बचाएंगे काँग्रेस की सत्ता

GUJARAT ELECTION: विधानसभा चुनाव से पहले काँग्रेस को झटका, 300 नेताओं संग कैलाश गढ़वी AAP में शामिल

कांग्रेस और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच संगठन को मजबूत बनाने और रणनीति को लेकर चर्चा जारी है. पार्टी प्रशांत किशोर की चुनावी कार्ययोजना को लेकर गंभीर है. यह तय है कि प्रशांत जल्द कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेताओं के सामने 2024 के लोकसभा चुनाव और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के रणनीति पर रोडमैप रखा था. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात चुनाव (gujarat election) में भी प्रशांत किशोर काँग्रेस का समर्थन कर सकते हैं.

दरअसल, प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की बात को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अपने साथ सत्ता पक्ष के किसी बड़े चेहरे को काँग्रेस में ला सकते हैं.  प्रशांत किशोर अगर काँग्रेस में शामिल हुए तो ये काँग्रेस के लिए लाभ दायक हो सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी सूत्रों ने कहा कि किशोर शनिवार सुबह 9.30 बजे दिल्ली से हैदराबाद पहुंचे थे. वहां उन्होंने केसीआर और टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव से अगले चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है. सूत्रों ने जानकारी दी है की चर्चा में गुजरात चुनाव (Gujarat election) का मुद्दा शामिल हो सकता है.

Tags: कैलाश गढ़वी, गुजरात चुनाव 2022, प्रशांत किशोर,