मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर आदमी, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ अंबानी परिवार

By Aditya tiwari On November 25th, 2021
मुकेश अंबानी

भारत के सबसे अमीर आदमी के रेस में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर गौतम अडानी सबसे आगे पँहुच गए हैं. अडानी ना सिर्फ भारत के बल्कि एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. पिछले 6 साल से ये सम्मान मुकेश अंबानी के पास ही मौजूद था. इस बदलाव के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार अंबानी का परिवार ट्रोल रहा है.

मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडानी बने सबसे अमीर एशियाई

ईटी नाउ की नई रिपोर्ट के मुताबिक ग्रुप मार्केट कैप के आधार पर मुकेश अंबानी को छोड़कर पीछे अब गौतम अडानी सबसे अमीर एशियाई बन गए है. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की केवल एक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है. जबकि गौतम अडानी की 6 कंपनी इस बाजार में लिस्टेड है. लेकिन अभी तक अमीरी आंकने वाली वेबसाइट ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने अभी लिस्ट को अपडेट नहीं किया है.

उसके अनुसार अभी भी विश्व में अंबानी 12वें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं गौतम अडानी 13वें नंबर पर मौजूद हैं. लेकिन अगले कुछ समय में इसे अपडेट किया जा सकता है. रिलायंस के स्टॉक लगातार गिर रहे हैं. जिसकी वजह से ही ये बड़ा झटका उन्हें लगा है. इन बदलावों के बाद से ही सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार को लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

यहाँ पर देखें ट्वीट

https://twitter.com/Zvieraa/status/1463525942060457985?s=20

Tags: गौतम अडानी, मुकेश अंबानी,