देवघर रोपवे हादसे के बचाव कार्य के दौरान हुआ एक और बड़ा हादसा, खड़े हो रहे हैं अब कई बड़े सवाल

By Sameeksha dixit On April 13th, 2022
DEVGHAR

झारखण्ड के देवघर DEVGHAR से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। देवघर (DEVGHAR) में हुआ हादसा इंडियन हिस्ट्री में रोपवे का सबसे बड़ा हादसा है। इस हादसे के बाद राहत बचाव कार्य के दौरान, कभी महिला तो कभी किसी न किसी के सामने गिरने के वीडियोस रोज़ सामने आ रहे है।

रोपवे से नीचे गिरने से हुई दर्द नाक मौत

 

झारखंड के देवघर में रविवार को हुए रोपवे हादसे में बचाव कार्य के दौरान सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, बचाव अभियान के दौरान रोपवे की ट्रॉली में फंसे एक व्यक्ति को निकालते समय वह नीचे गिर गया। अंधेरा बढ़ने की वजह से फिलहाल बचाव कार्य रोक दिया गया है। जानकारी के अनुसार अब तक 32 लोगों को बचा लिया गया है और 15 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

झारखण्ड के देवघर DEVGHAR से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है , देवघर DEVGHAR में हुआ हादसा इंडियन हिस्ट्री में रोपवे का सबसे बड़ा हादसा है, इस हादसे के बाद राहत बचाव कार्य के दौरान , कभी महिला तो कभी किसी न किसी के सामने गिरने के वीडियोस रोज़ सामने आ रहे है।

रोपवे से नीचे गिरने से हुई दर्द नाक मौत

 

दरअसल , रामनवमी के दिन बड़ी संख्या में लोग देवघर से 22 किलोमीटर दूर त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे का मज़ा ले रहे थे, तभी अचानक से लोगो ने देखा की ट्रॉली के तार टूट गये हैं और ट्रॉली नीचे चली गयी। जिसके बाद सभी के पसीने छुट गये, हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक पर्यटक घायल हो गए।

रेस्क्यू कर लाए गए 7 घायलों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। हादसे के समय 12 ट्रोलियो में क़रीब 50 से अधिक लोग ऊपर लटक गए , फिलहाल तो सभी को निकाल लिया गया है लेकिन , जो हादसे के विडियो सामने आए हैं उसने लोगो को हिला के रख दिया।

Tags: