DELHI VIOLENCE: दिल्ली हिंसा मामले में अब पुलिस ने शुरू की सख्त कार्यवाई, 14 संदिग्ध को अब तक किया गिरफ्तार

By Sameeksha dixit On April 17th, 2022
DELHI VIOLENCE: दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस हुई सख्त, दर्ज़ की FIR 14 संदिग्ध गिरफ्तार

DELHI VIOLENCE: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में हिंसा फ़ैलाने के मामले में 14 संदिग्धो को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हनुमान जयंती के दिन निकाली जा रही शोभायात्रा में दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क गयी जिसकी वजह से 8 पुलिसकर्मी और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गये थे.

300 दंगाई यूपी से आए थे : अमित शाह

DELHI VIOLENCE: दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस हुई सख्त, दर्ज़ की FIR 14 संदिग्ध गिरफ्तार

दिल्ली (DELHI) के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में दो समुदाय के बीच जमकर हंगामा हुआ. शोभा यात्रा निकालने के वक्त पथराव किया गया. पथराव के दौरान 8 पुलिसकर्मी घायल हो गये, जिसके बाद उनको बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दिल्ली पुलिस पीआरओ का काम देख रहे डीसीपी अनवेयस राय का कहना है कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा दौरान हंगामा हुआ है.

वहीं, इस मामलें पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह (AMIT SHAH) ने दिल्ली हिंसा पर बोलते हुए लोकसभा में कहा की, दिल्ली हिंसा (DELHI VIOLENCE) सुनायोजित साजिश थी और 300 दंगाई उत्तर प्रदेश से आए थे. उन्होनें कहा कि दिल्ली हिंसा मामले में 700 से ज्यादा केस दर्ज़ किए गए हैं जबकि 1100 से ज्यादा आरोपियों की पहचान की गयी है. 40 से ज्यादा टीमें दंगाइियो को पकड़ने में जुटी हैं. जनता ने दिल्ली हिंसा (DELHI VIOLENCE) से जुड़े कई विडियो भेजें हैं, उनकी भी जांच हो रहीं हैं.

FIR के मुताबिक अंसार नाम के शख्स ने भड़काई हिंसा

DELHI VIOLENCE: दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस हुई सख्त, दर्ज़ की FIR 14 संदिग्ध गिरफ्तार

 

दिल्ली हिंसा (DELHI VIOLENCE) में बड़ा खुलासा हुआ है. FIR के मुताबिक, शाम 6 बजे शोभायात्रा जामा मस्जिद के पास पहुंची तभी अंसार नाम का शख्स अपने 4-5 साथियों के साथ आया और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा. झगड़ा बढ़ा और पथराव शुरू हो गया. इसके बाद शोभायात्रा में भगदड़ मच गई.

बताया गया है किअंसार इसी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हालात संभालने के लिए सीनियर अधिकारियों ने शांति कायम करने की अपील की, लेकिन एक पक्ष द्वारा लगातार पत्थरबाजी की जा रही थी. ऐसे में हालात काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के 50 गोले छोड़ने पड़े जिससे भीड़ को तितर-बितर किया जा सके. भीड़ की तरफ से पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई. गोली लगने से S.I मेदालाल जख्मी हो गए हैं.

Tags: अमित शाह, दिल्ली दंगे,