कॉमनवेल्थ गेम्स मे भारत के सुधीर ने मचा दिया तहलका, गोल्ड मेडल हासिल कर देश की शान बढ़ाई

By Sameeksha dixit On August 6th, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स मे भारत के सुधीर ने मचा दिया तहलका, गोल्ड मेडल हासिल कर देश की शान बढ़ाई

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पैरा पावर लिफ्टर सुधीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर हर एक का दिल को जीत लिया। भारत के पास अब कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 6 गोल्ड मेडल हो जाएंगे हैं। हालांकि सुधीर ने इस बड़ी प्रतियोगिता मे 212 किलो का वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. यह पहला मौका है, जब भारत ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है।

सुधीर ने रच दिया इतिहास

सुधीर भारत की और से पैरा पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण जीतने वाले प्रथम एथलीट बन गए है। सुधीर कॉमनवेल्थ खेलों की पैरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्णपदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है। सुधीर ने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाया और रिकॉर्ड 134.5 नंबर के साथ स्वर्ण पदक जीता लिया। हालांकि वह अपने अंतिम प्रयास में 217 किलोग्राम वजन उठाने में नाकाम रहे थे।

इन प्लेयर्स को मिला सिल्वर पदक

नाइजीरिया के खिलाडी इकेचुकवु क्रिस्टियन उबिचुकवु इस प्रतियोगिता मे 133.6 अनम्बर के साथ रजत मेडल जीता और स्कॉटलैंड के खिलाडी मिकी यूले ने 130.9 नंबर के साथ कांस्य पदक जीता है. हालांकि क्रिस्टियन ने 197 किलोग्राम और यूले ने 192 किग्रा वजन उठाया था।

चूक गई मनप्रीत 

हालांकि मनप्रीत कौर और सकीना खातून महिला लाइटवेट के फाइनल में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए पदक हासिल करने से चूक गईं, जबकि पुरुष लाइटवेट के फाइनल मे परमजीत कुमार तीनों प्रयासों में फ्लॉप रहने के बाद वह अंतिम स्थान पर रहे। मनप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 87 जबकि दूसरे प्रयास में 88 किलोग्राम वजन उठाया था।

लेकिन वह अपने तीसरे प्रयास में 90 किलोग्राम वजन उठा नहीं सकी और वह अपने अंतिम प्रसाद मे नाकाम रह गई। हालांकि मनप्रीत को 89.6 नंबर मिले है। हालांकि इस टूर्नामेंट मे भारत की और से सुधीर ने जो प्रदर्शन किया है उसकी जितनी सराहना करें उतना कम है.उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का सर गर्व से ऊँचा कर दिया.

read more: CSK के ट्वीट को Ravindra Jadeja ने किया डिलीट, फैंस ने की भविष्यवाणी कहा , ‘अब खत्म हुआ…’

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, सुधीर,