कॉमनवेल्थ गेम्स का अगला सीजन इस देश में खेला जाएगा, जानिए कब और कहाँ खिलाड़ियो का लगेगा मेला

By Sameeksha dixit On August 13th, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स का अगला सीजन इस देश में खेला जाएगा, जानिए कब और कहाँ खिलाड़ियो का लगेगा मेला

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पूरा हो चूका है. विश्व की इस प्रसिद्ध टूर्नामेंट में इस सीजन पिछले 11 दिनों में करीब पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अपना खेल प्रदर्शन दिखाया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई दल हमेशा हावी रहा. 22वें सीजन में भारतीय खिलाड़ी भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. टीम इंडिया सर्वाधिक मेडल हासिल करने के मामले में चौथे पायदान पर स्थित रही.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 22वें सीजन का आयोजन इस वर्ष इंग्लैंड में किया गया. यहां इंग्लिश टीम की और से जबरदस्त प्रदर्शन भी देखने को मिला. इंग्लिश टीम ने बर्मिंघम गेम्स में 176 पदक पर कब्ज़ा किया. इस टूर्नामेंट में टीम के खाते में 57 स्वर्ण पदक, 66 सिल्वर और 53 कांस्य पदक आए.

आखिर कहाँ खेला जाएगा 23 वां सीजन

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) विश्व की इस लोकप्रिय टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स का 23वां सीजन कहां खेला जाएगा, इसका भी निर्णय हो चूका है.आपको बता दें की इस गेम्स का 23वां सीजन अब 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में खेला जाएगा. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के समापन समारोह में भारतीय टीम का नेतृत्व अचंत शरत कमल और निकहत जरीन ने किया था.

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले इस गेम्स के 23वें सीजन में प्रशंसकों को कई बदलाव देखने को मिल सकते हें. पहली बार लोगों को प्रसिद्ध टूर्नामेंट का आयोजन कई शहरों में देखने को मिलेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गेम्स 2026 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में प्रमुख शहरों जैसे की बल्लारेट, जिलॉन्ग, बेंडिगो और गिप्सलैंड में किया जाएगा.

भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दिखाया श्रेष्ठ प्रदर्शन

हालांकि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने इस गेम्स के 22वें सीजन में कुल 61 पदक हांसिल किए और सबसे ज्यादा पदक हासिल करने के मामले में भारत चौथे स्थान पर स्थित रहा. भारतीयों टीम के खाते में इस साल 22 स्वर्ण पदक,16 सिल्वर और 23 कांस्य पदक आए और भारतीय टीम ने ये पदक 16 विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए प्राप्त किए.

read more: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदक विजेताओं को लेकर दिग्गज़ खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, जीत लेगी आपका भी दिल

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022,