कड़ाके की COLD ने लोगों पर ढाया कहर, घने कोहरे के साथ इन राज्यों में होगी बारिश

By RAHUL SINGH On January 26th, 2022
COLD

नई दिल्ली: देशभर में ठंड(COLD) ने जब से दस्तक दी है. तभी से इसके तेवर आसमान को छू रहे हैं. जनवारी लगते ही कोरोना के साथ-साथ COLD ने भी अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. जिसकी वजह से गलन के साथ-साथ लोगों को ठिठुरन का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं मौसम का देश के सभी राज्यों में क्या हाल-चाल हैं.

इन राज्यों में अभी और होगी COLD

ये कड़ाके की COLD उत्तर भारत के कियी राज्यों में अपना कहर बरपा रही है. इस ठिठुरन वाली ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इतना ही लोगों इस खराब मौसम में बारिश(RAINFALL)घने कोहरे (DENSE FOG)और शीत लहर का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (INDIAN METEOROLOGICAL DEPARTMENT) अनुसार अगले 4 से 5 दिन कई राज्यों में काफी घना कोहरा और बारिश का मौसम बना रहेगा. इसके साथ ही शीत लहर भी लोगों पर अपना कहर ढाने में पीछे नहीं रहेगी.

जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिन मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH), पंजाब (PUNJAB), हरियाणा (HARYANA), चंडीगढ़ (CHANDIGARH) और दिल्ली (DELHI) में जोरदार COLD के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,  और गुजरात में सिर्फ कड़ाके की ठंड होगी.

जानें किन राज्यों में आज हो सकती हैं बारिश

नए साल की शुरुआत से देशभर में मौसम सभी पर सितम ढा रहा है. लगातार आज 25 दिन बीतने के बाद भी मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन नहीं आया है. ऐसे में अगर हम मौसम विभाग की बात करें तो उनके अनुसार  अगले 3 दिन जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में जोरदार बारिश हो सकती है. वहीं आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी बारिश के साथ-साथ ठिठुरन बढ़ सकती हैं.

लगातार खराब मौसम और बारिश की वजह से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. लोगों को अपने काम में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों की तबीयत भी खराब होती जा रही हैं. वहीं अगले दो से तीन दिन पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, असम, मेघालय, त्रिपुरा और ओडिशा में आज काफी घना कोहरे का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. इसके अलावा अगले 24 घंटे नॉर्थ राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा का कहर आम लोगों पर सितम ढाता दिखाई दे रहा है.

Tags: उतर प्रदेश, दिल्ली,