दिव्या काकरान के ब्राॅन्ज जीतने पर CM Kejriwal ने दी बधाई, मेडल विजेता ने मुख्यमंत्री पर जताई नाराजगी

By Satyodaya On August 9th, 2022
दिव्या काकरान के ब्राॅन्ज जीतने पर CM Kejriwal ने दी बधाई, मेडल विजेता ने मुख्यमंत्री पर जताई नाराजगी

बर्मिघम काॅमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय पहलवानों ने तहलका मचा दिया है। भारतीय पहलवानों ने इस गेम्स में 6 गोल्ड मेडल जीते हैं और 6 ब्राॅन्ज से लेकर सिल्वर मेडल जीते हैं। वही इन्हीं पहलवानों में दिव्या काकरान जो की दिल्ली की रहने वाली है उन्होंने भी ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम किया है। दिव्या काकरान ने इस गेम्स में फ्री-स्टाइल 68 किग्रा में टाइगर लिली काॅकर लेमालियर कॉम आज 30 सेकंड में हारते हुए ब्राॅन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन्हें ट्वीट करके इनके फैंस भी इन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इतना ही नहीं दिव्या काकरान को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने बधाइयां दी हैं जिसके बाद दिव्या काकरान ने उनकी बधाई का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया है।

दिव्या काकरान ने अरविंद केजरीवाल पर कहीं बड़ी बात

जब अरविंद केजरीवाल ने दिव्या काकरान को बधाइयां दी तो दिव्या ने उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया है उन्होंने थोड़ी नाराजगी जाहिर की है। दिव्या ने लिखा है कि, “दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को मेडल की बधाई देने पर दिल से धन्यवाद। इसके आगे लिखा की मुख्यमंत्री जी आपसे ये निवेदन है मैं बीते 20 सालों से दिल्लीकी निवासी हूं और यहीं पर कुश्ती की प्रैक्टिस कर रही हूं। पर मुझे आज तक राजनीति किसी प्रकार की इनाम राशि नहीं मिली है। मेरा यह निवेदन है कि जिस तरीके से आप खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं उसी तरह मुझे भी सम्मानित करें जबकि वह खिलाड़ी दिल्ली के होकर भी दूसरे शहर के लिए खेल रहे हैं।” इतना ही नहीं दिव्या काकरान ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था।

इससे पहले भी लगा चुकी है गुहार

दिव्या काकरान के ब्राॅन्ज जीतने पर CM Kejriwal ने दी बधाई, मेडल विजेता ने मुख्यमंत्री पर जताई नाराजगी

दिव्या काकरान पहलवानों के परिवार से ताल्लुक रखती है इनके दो भाई हैं वह भी पहलवान ही है वही पिता भी एक पहलवान है। आपको बता दे दिव्या पहला ट्वीट नहीं है जो किया है इससे पहले भी उन्होंने अरविंद केजरीवाल को एक ट्वीट लिखा था इससे पहले भी उन्होंने अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाई थी।

यह ट्वीट उन्होंने तब लिखा था जब 2018 में एशियाई गेम्स में ब्राॅन्ज मेडल जीत कर आई थी। उन्होंने लिखा था कि ,”मैंने 19 साल की उम्र में देश को गोल्ड मेडल दिलाया लगातार मैंने 12 मेडल जीते हैं। आपने पहले मुझसे कहा था, कि मुझे भविष्य में मदद मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”दिव्या काकरान बेहतरीन पहलवान है इन्होंने कई मेडल अपने नाम किए हैं।

Read More-इस Pakistan Cricketer की पत्नी की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे दीवाने, ग्लैमर में देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर

Tags: अरविंद केजरीवाल, काॅमनवेल्थ गेम्स, दिव्या काकरान, ब्राॅन्ज मेडल,