BJP सांसद ने धमकी देते हुए राज ठाकरे पर किया वार, मुख्यमंत्री योगी की सरकार पर भी उठने लगे हैं सवाल

By Sameeksha dixit On May 12th, 2022
BJP सांसद ने धमकी देते हुए राज ठाकरे पर किया वार, मुख्यमंत्री योगी की सरकार पर भी उठने लगे हैं सवाल

भाजपा (BJP) सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रवेश करने से पहले उत्तर भारतियों से माफ़ी मांगने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) को अयोध्या में न घुसने के लिए भी धमकाया है. इन सभी के चलते अब मुख्यमंत्री योगी (Yogi Adityanath) की सरकार पर भी उठ रहें हैं सवाल.

योगी सरकार पर सवाल खड़े होने की वजह

BJP सांसद ने धमकी देते हुए राज ठाकरे पर किया वार, मुख्यमंत्री योगी की सरकार पर भी उठ रहे सवाल

BJP सांसद ने धमकी देते हुए राज ठाकरे पर किया वार, मुख्यमंत्री योगी की सरकार पर भी उठ रहे सवाल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) ने मंगलवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो किया. बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) बहराइच की कैसरगंज सीट से (BJP) सांसद हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं. वे राम मंदिर आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं. 1993 में जब विवादित ढांचा गिराया गया तब वो भी लाल कृष्ण अडवानी के साथ शामिल थे. उसमे 40 लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमे बृजभूषण सिंह भी शामिल थे. बृजभूषण सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) ने कहा की अगर राज ठाकरे (Raj Thackeray) अयोध्या (Ayodhya) आये तो उनको वहां पर कदम भी नहीं रखने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा की अगर यूपी (Uttar Pradesh) में आर्मी भी आ जाए और उन्हें रोकने की कोशिश करे तब भी उनको कोई नहीं रोक पायेगा. ऐसे में वो एक तरह से उत्तर प्रदेश सरकार को सीधी चुनौती देते नज़र आए. योगी सरकार अपने सख्त कानून के लिए ही जानी जाती है. इसलिए उन्हीं की पार्टी के सांसद के ऐसे बयान योगी सरकार पर सवाल खड़े करतें हैं.

बृजभूषण सिंह की सीधी चुनौती अपनी ही सरकार को

BJP सांसद ने धमकी देते हुए राज ठाकरे पर किया वार, मुख्यमंत्री योगी की सरकार पर भी उठ रहे सवाल

भाजपा (BJP) सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) ने कहा की अगर राज ठाकरे (Raj Thackeray) अयोध्या आना चाहते हैं तो पहले उत्तर भारतियों से हाँथ जोड़कर माफ़ी मांगे. दरअसल, राज ठाकरे ने 5 जून को अयोध्या आने का ऐलान किया था. उनके साथ 3 हज़ार समर्थक भी आएंगे. ठाकरे और उनके समर्थक सरयू तट जायेंगे और हनुमानगढ़ी में जाकर संतो का आशीर्वाद भी लेंगे. भाजपा (BJP) सांसद ने कहा की ‘मैं पहले राम का वंशज हूँ और सबसे बाद में भाजपा (BJP) का सांसद.’

राज ठाकरे (Raj Thackeray) कई बार ऐसे बयान देतें नज़र आये हैं की अगर उत्तरी भारतियों ने ज़रा सी भी महाराष्ट्रा में आवाज़ उठाई तो उनके लिए अंजाम बहुत बुरा होगा. जबकि भाजपा (BJP) सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) का कहना है की महाराष्ट्र के विकास में 80 प्रतिशत हाँथ उत्तरी भारतियों का है. उन्होंने कहा है की जब तक राज ठाकरे माफ़ी नहीं माँग लेते तब तक मुख्यमंत्री योगी, राज ठाकरे से नहीं मिलेंगे.

भाजपा (BJP) सांसद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Singh) का ट्वीट…

Tags: बीजेपी, बृजभूषण सिंह, योगी आदित्यनाथ, राज ठाकरे,