शराब के नशे में गुरूद्वारे पहुंचे भगवंत मान, बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने दर्ज कराई शिकायत, कहा इस्तीफा दें CM

By Sameeksha dixit On April 19th, 2022
BHAGWANT MANN: शराब के नशे में पहुंचे CM मान, बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने दर्ज कराई शिकायत

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (bhagwant mann) अब नई मुसीबत में फस गए हैं. बीजेपी (BJP) नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. SGPC के एक सदस्य बलदेव सिंह भी भगवंत मान के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे. पूरे मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी तंज कसा गया है और भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग भी विपक्ष की ओर से तेज हो गई है.

क्या है पूरा मामला

BHAGWANT MANN: शराब के नशे में पहुंचे CM मान, बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने दर्ज कराई शिकायत दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (bhagwant mann) हालही में तख्त श्री दमदमा साहिब गए थे. जिसके बाद से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बीजेपी ने उन पर आरोप लगाया है की भगवंत मान गुरुद्वारा शराब पीकर गए थे. जबकि कुछ समय पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था की मान साहब ने शराब बिलकुल छोड़ दी है और अब वो पंजाब की जनता की सेवा में नतमस्तक हो गए हैं.

SGPC ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान(bhagwant mann) की तख्त श्री दमदमा साहिब की शराब के नशे में यात्रा को सिख मर्यादा का उल्लंघन और गुरु के घर की श्रद्धा के खिलाफ करार दिया है. कमेटी ने भगवंत मान से गलती मानने और स‍िख समाज से माफी मांगने को कहा है. इससे पहले अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भवगंत मान पर बेअदबी का आरोप लगाया था. बादल ने भगवंत मान की मेडिकल जांच करवाने की मांग भी की थी.

SGPC ने प्रेस वार्ता में क्या कहा

BHAGWANT MANN: शराब के नशे में पहुंचे CM मान, बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने दर्ज कराई शिकायत

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट रघुजीत सिंह, प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह और महासचिव करनैल सिंह पंजोली ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. उन्‍होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (bhagwant mann) का गुरु के घर की श्रद्धा को भूलना न केवल संविधान का अपमान है, बल्‍क‍ि यह अनैतिकता की पराकाष्ठा भी है.

हालांकि, बीजेपी के आरोप को आप(AAP) के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा की बीजेपी ने जो आरोप भगवंत मान (bhagwant mann) पर लगाए है वो सब निराधार और झूठे हैं.

Tags: बीजेपी, भगवंत मान,