कॉमनवेल्थ गेम्स में Bajrang Punia ने भरी हुंकार, कहा- ‘एक बार फिर से देखोगे पिछले वाले बजरंग…’

By Satyodaya On August 6th, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स में Bajrang Punia ने भरी हुंकार, कहा, 'एक बार फिर से देखोगे पिछले वाले बजरंग...'

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी मेडल जीतने का कारनामा कर दिखा रहे हैं। वहीं इसी बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बने बजरंग पुनिया हुंकार (Bajrang Punia) भर रहे हैं। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुश्ती के 65 किलोग्राम स्पर्धा में अपने खिताब का बचाव करने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पुकार भर दी है शुक्रवार को उन्होंने आक्रमण करने पर सर्वश्रेष्ठ स्थान पा लिया है।

बजरंग पूनिया ने फाइनल मुकाबले में कनाडा के लाचन मैकलीन को 9-2 से हरा दिया है और सर्वश्रेष्ठ स्थान पा लिया है जिसके बाद उन्होंने बहुत बड़ा बयान दिया है।

“धीरे-धीरे पुरानी लय में आने की कोशिश कर रहा हूं”

Bajrang Punia

बजरंग पूनिया ने मुकाबला जीतने के बाद बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, “मुकाबला अच्छा था प्रतिद्वंदी भी चुनौतीपूर्ण था। मैं एक बार फिर से अपने धीरे-धीरे पुराने लाइन में आने की कोशिश कर रहा हूं। दरअसल ओलंपिक खेल के दौरान मुझे चोट लग गई थी यह चोट मेरे घुटनों में आ गई थी।

जिसकी वजह से थोड़ा मुझे मायूस होना पड़ा था लेकिन अब मैं कोच के साथ बैठकर कमजोरी को सुधारने की कोशिश कर रहा हूं मेरा अगला लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप होने वाला है।” बजरंग का कहना है कि वह पूरी तरह से उसी लय में आने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं बजरंग पूनिया ने आगे और बहुत कुछ कहा है।

मैंने कहा था जल्दी 2018 वाला बजरंग देखने को मिलेगा

Bajrang Punia

पहलवान बजरंग पुनिया से कई सारे सवाल पूछे गए हैं उनसे एक और सवाल पूछा गया कि वह पिछले कुछ टूर्नामेंट की तुलना मे कॉमनवेल्थ गेम्स में ज्यादा आक्रमण कर रहे थे? वही जब बजरंग पुनिया से ऐसा सवाल किया गया तो बजरंग पूनिया ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि चोटिल होने के बाद मैंने पहले ही कहा था कि मेरे अंदर बहुत जल्दी ही 2018 वाला यानी पहले वाला बजरंग देखने को मिलेगा।

अब मैं उसी को लेकर बहुत जोरों से काम कर रहा हूं मैं अपने पुराने वाले लय में आने की पूरी कोशिश कर रहा हूं और ऐसा बहुत जल्द होने वाला है। वही आपको बता दें बजरंग पूनिया 28 साल के पहलवान है।

Read More-फैशन डिज़ाइनर को दिल दे बैठे हैं भारतीय टीम के स्पिनर राहुल चाहर, जानिए उनकी लव स्टोरी के बारें में सबकुछ

Tags: कॉमनवेल्थ गेम्स, बजरंग पूनिया,