Atiq Ahmad के बेटे असद को वकील खान सौलत हनीफ ने भेजी उमेश पाल की फोटो, अब हुआ खुलासा
अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और अशरफ की हत्या के बाद से पुलिस सभी कड़ियों को जोड़ रही है. इसके साथ ही अब जांच और भी तेज़ कर दी गई है. अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर उमेश पाल हत्याकांड में हुआ था. लेकिन अब उमेश पाल हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है. पुलिस को एक और सुराग मिला है.
Atiq Ahmad के बेटे असद की हुई फ़ोन की जांच, वकील पर उठ रहे सवाल
उमेश पाल हत्याकांड में आज भी दो आरोपी फरार हैं. जिसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और साथी गुड्डू मुस्लिम का नाम है. दोनों को ही पुलिस काफी समय से ढूंढने की कोशिश कर रही है. लेकिन फिलहाल दोनों का ही कुछ पता नहीं चला है. उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. असद के मोबाइल जांच में जो तस्वीरें सामने आई हैं वो किसी और की नहीं बल्कि उमेश पाल की हैं.
अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के वकील खान सौलत हनीफ पर शक की सुई घूमी है. वकील हनीफ ने उमेश पाल की हत्या से चार दिन पहले उमेश की फोटो असद को भेजी थी. इसके असद अहमद ने ये तस्वीर शूटरों को भेजी थी. बताया जा रहा है की, असद अहमद के फ़ोन की जांच करने के बाद ये खुलासा हुआ है.
असद अहमद पर थे ये आरोप, झांसी में हुआ था एनकाउंटर
बता दें की, अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड में सबसे बड़ा आरोपी था. विधायक राजूपाल की हत्या का सबसे मजबूत और अहम गवाह था उमेश पाल. जिसकी हत्या असद अहमद ने 24 फरवरी 2023 को कर दी थी.
उमेश पाल की हत्या में न सिर्फ असद बल्कि उसकी माँ शाइस्ता परवीन भी आरोपी हैं. कहा जा रहा है की जिस घर में उमेश पाल की हत्या की साजिश हो रही थी उस वक़्त शाइस्ता वहां पर मौजूद थी. खैर असद अहमद की झांसी में पुलिस से झड़प के चलते मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक की मौत के बाद उसके बेटे अली ने जेल में काटा हंगामा, खुद को किया चोटिल
Tags: अतीक अहमद, अतीक का बेटा असद, असद अहमद, उमेश पाल, उमेश पाल हत्याकांड, खान सौलत हनीफ,