एक पिता ने भेजी बेटी को लड़के की फोटो, लड़की ने शादी करने के बजाए दिया नौकरी का ऑफर, WhatsApp चैटिंग हुई वायरल

By Satyodaya On May 6th, 2022
एक पिता ने भेजी बेटी को लड़के की फोटो, लड़की ने शादी करने के बजाए दिया नौकरी का ऑफर, WhatsApp चैटिंग हुई वायरल

अविवाहित लड़के लड़कियों के लिए कई वेबसाइट चल रही है जिस पर लड़के लड़कियां अपने लिए योग्य वर ढूंढ लेते हैं। मेट्रोमोनियल साइट्स प्लेटफार्म है जहां पर हर लड़का लड़की एक दूसरे से बातचीत करने के बाद शादी की आगे बढ़ाता है कई पेरेंट्स विवाह के योग अपने बेटे और बेटियों के लिए वैवाहिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा देते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर एक पिता ने अपनी लड़की को मेट्रोमोनियल मैच भेजा लेकिन लड़की ने WhatsApp पर कुछ ऐसा कारनामा किया जो सुर्खियों में बन गया।

लड़की ने लड़के को दिया एक ऐसा ऑफर

दरअसल बेंगलुरु स्थित स्टार्ट -अप ‘साल्ट’ की एक को फाउंडर उदिता पाल चैटिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है उदिता पाल को उनके पिता ने एक मैच में कर कि यह प्रोफाइल भेजी थी। उदिता ने लड़के से शादी के रिश्ते के बजाय उसे अपनी कंपनी में नौकरी का ऑफर दे दिया। फिर लड़की ने इस बारे में अपने पिता को बताया पिता और और बेटी की व्हाट्सएप चैटिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह चैटिंग खुद उदिता ने शेयर की है। उदिता के पिता ने लिखा कि आप वैवाहिक साइटों से लड़कों को काम नहीं दे सकती। फिर उन्होंने लिखा बेटा मैंने आपका मैसेज देखा है आपने उससे शादी करने के बजाय उसे एक इंटरव्यू का लिंक दे दिया है और उसे आपने पूरा बायोडाटा मांगा है।

उदिता ने दिया जवाब

इसका जवाब उदिता ने बेहद आसान तरीके से दिया है उदिता ने कहा है कि, उस व्यक्ति के पास फिटनेस का 7 वर्ष का अनुभव है जिसके चलते मैंने उसे जॉब का ऑफर दिया है और मैं उसे काम पर रख रही हूं मुझे इस बात का बहुत खेद है।वही आपको बता दें उदिता के पिता को यह लड़का शादी के लिए अच्छा लगा था, साल्ट एक फिटनेस प्लेटफार्म है जो अंतरराष्ट्रीय लेन-देन की सुविधा देता है। आपको बता दें उदिता कि यह स्क्रीनशॉट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इसे 12,000 से अधिक लाइक और कमेंट मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-Urfi Javed ने शर्ट की बटन खोल बोल्ड लुक में किया जबरदस्त डांस, देखे वीडियो

Tags: WhatsApp, वीडियो,