लाइफ पार्टनर के लिए यहां महिलाएं उतार देती हैं ब्रा, तारों पर लटके हुए हैं महिलाओं के अंडरगारमेंट्स, जानिए वजह

By RAHUL SINGH On February 21st, 2022
लाइफपार्टनर

हमारे हिन्दू धर्म में सभी लोग अपनी मनचाही मुराद((wish) पूरी करने के लिए कई सारे उपाय करते हैं. कुछ लोग अपने इष्टदेव की पूजा करते हैं तो कुछ लोग भगवान का मंदिर साफ़(clean temple) करते हैं या लंबी सीढियां चढ़कर उनके दर्शन करते हैं. इसी तरह और भी कई तरीके हैं अपनी WISH पूरी करने लिए. लेकिन एनी देशों में अजीबोगरीब चीजें करते हैं लोग अपनी मुराद पूरी करने के लिए. जी हां न्यूजीलैंड(New Zealand) में महिलाएं अपनी मुराद पूरी करने के लिए अपनी ब्रा का बलिदान(sacrifice the bra) दे देती हैं.

तारों पर लटकी मिलेगी ब्रा

सभी लोगों अपनी लाइफ में कुछ न कुछ चाहिए होता है. वहीं अपनी सारी WISH पूरी करने के लिए लोगों कई तरह के अजीबोगरीब मन्नतें भी मांगते हैं. इसी तरह न्यूजीलैंड अपनी ख़ूबसूरती के लिए जितना फेमस है उससे कहीं ज्यादा अजीबोगरीब कारणों से चर्चा में हैं. यहां एक खास तारा का बाड़ा है. जहां सभी महिलाएं अपनी ब्रा उतार कर टांग देती हैं उसके बाद अपनी मन्नत मांगती हैं. कोई कुछ मांगता है कोई कुछ मांगता है. वहीं कुछ महिलाएं अच्छे लाइफ पार्टनर(gud lifepartner) के लिए भी ऐसा करती हैं.

यह जगह टूरिस्टों को खूब भाती है. वह जब भी न्यूजीलैंड घूमने जाते हैं तो कारडोना जरुर जाते है वहीं महिलाएं यहां जाकर खुद भी मन्नत मांगती हैं.

1999 में शुरू हुई थीं ब्रा टांगने की परंपरा

ऐसा कहा जाता है महिलाएं अपने मनपसंद लाइफपार्टनर के लिए आती है. उनका मानना हैं कि ब्रा उतार कर WISH मांगने से उन्हें उनका मन पसंद लाइफ पार्टनर मिल जाता है. यह परम्परा 1999 में शुरू हुई थीं. उस दौरान इन तारों पर 4 ब्रा टंगी हुई थीं. हालांकि आजतक इसका पता नहीं चल पाया यह ब्रा किसने टांगी थी. लेकिन समय से साथ ब्रा की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि बीच में ब्रा चोरी भी होने लगे थे. लेकिन चाहते जितने चोरी हों फिर भी इनकी संख्या बढ़ती जा रही है.

जानकारी के मुताबिक जब भी कोई टूरिस्ट न्यूजीलैंड घूमने आता है वह यह जगह जरुर घूमता है. कई टूरिस्ट महिलाएं भी यहां WISH मांगकर अपनी ब्रा जरूर टांगती हैं.

Tags: लाइफपार्टनर,