ब्रिटेन ने UKRAINE को दी चेतावनी, कहा सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद होगी भयानक तबाही, नहीं बचेगा कुछ

By RAHUL SINGH On January 27th, 2022
UKRAINE

यूक्रेन(Ukraine) के मसले को लेकर अमेरिका के बाद यूरोप और रूस के बीच तनाव काफी बढ़ चुके हैं. ऐसे में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अब चेतावनी दी है कि अगर रूस UKRAINE पर हमला करता है तो दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे ज्यादा तबाही होगी. वहीं पश्चिमी देश इस भयानक तबाही को रोकने में पूरी तरह से एकजुट हो चुके हैं.

इतना ही नहीं बोरिस जॉनसन ने कहा- UKRAINE के लोगों को अपने देश की रक्षा करने का नैतिक और कानूनी अधिकार भी है. उन्होंने कहा ये मेरा मानना ​​है कि यूक्रेनी एकजुट होकर किसी भी हमले का विरोध करेंगे, हालांकि इस तबाही से किसी का कोई फायदा नहीं होगा. रूस एक ऐसे देश को बर्बाद कर देगा. जिसे सालों-साल मानव जाति ने मिलकर बनाया है.

ब्रिटेन की विदेश मंत्री करेंगी UKRAINE का दौरा

जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने संसद में कहा- सरकार इस बात को मानती है कि यूक्रेनी सेना को हथियार और ट्रेनिंग की काफी जरूरत है. वहीं भाईचारा और एकजुटता दिखाने के लिए अगले हफ्ते वह यूक्रेन का दौरा भी करेंगी.

कुछ समय पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन पर हमले की स्थिति में गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी है. जॉनसन का ये बयान रूसी सेना द्वारा फरवरी में आयरलैंड के समुद्री तट से 150 मील दूर समुद्री सैन्य अभ्यास करने के ऐलान के बाद सामने आया है.

जिसके बाद ब्रिटेन ने UKRAINE पर रूसी हमले को लेकर कई बयान दिए हैं. जियो पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूरोपियन यूनियन को छोड़ने के बाद ब्रिटेन विदेशी राजनीति का एक अहम खिलाड़ी बनना चाहता है.

रूसी हमले के लिए यूक्रेन को ब्रिटेन ने सौंपी एंटी टैंक मिसाइलें

रूस पर हमले के लिए ब्रिटेन ने यूक्रेन को बड़ी संख्या में एंटी टैंक मिसाइलें और एंग्लो-स्वीडिश एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें सौंपी दी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रूस की ओर से यूक्रेन की सीमा पर सबसे पहले टैंकों से हमले की आशंका जताई गई है.

नाटो सैन्य विशेषज्ञों के मुताबिक रूस ने UKRAINE सीमा पर अपने लाखों सैनिकों के साथ करीब 8 हजार टैंक तैनात किए हैं. रूस ने यूक्रेन सीमा पर 36 इस्कैन्डर मिसाइल लॉन्चर तैनात किए हैं. बता दें इन मिसाइलों की रेंज करीबी 700 किमी है.

Tags: