Russia Ukraine War: रूस ने कबूला की UN महासचिव के दौरे के बावजूद रूस ने बरसाए बम, अब हुआ बहुत बड़ा खुलासा

By Sameeksha dixit On April 29th, 2022
Russia Ukraine War: रूस ने कबूला की UN महासचिव के दौरे के बावजूद रूस ने बरसाए बम, अब हुआ बहुत बड़ा खुलासा

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine)के  युद्ध को शुरू हुए दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. इसका खामियाज़ा रूस और यूक्रेन के साथ दुनिया के तमाम देश भुगत रहें हैं. लेकिन एक बार फिर अब यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पर रूस ने हमले तेज कर दिये हैं. पंद्रह दिन के बाद शुरू हुए रूसी हमलों में क्रूज मिसाइल दागी गई. हैरान करने वाली बात तो ये कि पुतिन (vladimir putin) की ये मिसाइलें उस वक्त तबाही मचा रहीं थी, जिस वक़्त यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) कीव में साथ मौजूद थे.

बाल बाल बचे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

Russia Ukraine War: रूस ने कबूला की UN महासचिव के दौरे के बावजूद रूस बरसाए बम

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध ने सभी को संकट में डाल रखा था . लम्बे समय से चल रहे युद्ध के बीच 15 दिनों से कीव की सड़कों पर यूक्रेन ने कोई धमाका नहीं किया था. ऐसा लग रहा था कि राजधानी में सबकुछ सामान्य होने वाला है. अमन और शांति को कायम रखेगा रूस (Russia) ऐसी उम्मीदे सभी को थीं. लेकिन रूस (Russia) ने फिर से यूक्रेन (Ukraine) को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच यूक्रेन के दौरे पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) पहुंचे थे.

एंटोनियो गुटेरेस, यूक्रेन (Ukraine) प्रेस वार्ता के लिए गए थे लेकिन उनकी प्रेस वार्ता के एक घंटे बाद ही कीव (Kyiv) में बड़ा बम धमाका हुआ. हालाँकि अच्छी बात ये है की संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) और उनका दल बिलकुल सुरक्षित है. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया की, “यह युद्ध स्थल है लेकिन यह चौकाने वाला है की यह हमला हमारे इतनी करीब हुआ “.

एंटोनियो गुटेरेस ने किया यूक्रेन में कई स्थानों का दौरा

Russia Ukraine War: रूस ने कबूला की UN महासचिव के दौरे के बावजूद रूस बरसाए बम संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) जब यूक्रेन (Ukraine) गए तो उन्होंने वहां के हालातों का भी जायज़ा लिया. एंटोनियो गुटेरेस का कहना है की,

“आज यूक्रेन असहनीय दर्द का केंद्र बन चुका है. मैंने आज कीव के पास इसे स्पष्ट तौर पर देखा है. जिंदगी का नुकसान, भयानक तबाही, युद्ध के नियमों और मानवाधिकारों का उल्लंघन. इसकी सही जवाबदेही तय करने के लिये इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट और यूएन के दूसरे तंत्र काम करें. संयुक्त राष्ट्र का रूख एकदम स्पष्ट है. जैसा कि मैंने मॉस्को में कहा था कि रूस का आक्रमण क्षेत्रीय अखंडता और यूएन चार्टर का उल्लंघन है.”

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरस (António Guterres) ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि 21वीं शताब्दी में युद्ध को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने युद्ध अपराधों के आरोपों की अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत आईसीसी (ICC) से गंभीर जांच कराने और जिम्मेदारी तय करने की मांग का समर्थन भी किया है.

 

Tags: रूस यूक्रेन युद्ध, संयुक्त राष्ट्र महासचिव,