महंगाई पर सवाल पूछने पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति JOE BIDEN, पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग

By RAHUL SINGH On January 27th, 2022
षटतिला एकादशी

वाशिंगटन: महंगाई की मार सिर्फ अपने ही देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. ऐसे में जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन(joe biden) से एक एक पत्रकार ने महंगाई पर सवाल किया तो वह अपना आपा खो बैठे. जानिए उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति JOE BIDEN ने क्या कहा है.

महंगाई पर सवाल पूछने पर भड़के JOE BIDEN

अमेरिका राष्‍ट्रपति JOE BIDEN से जब एक पत्रकार ने महंगाई पर सवाल किया तो वह बौखला गए और वह गुस्से में उन्होंने सभी के सामने माइक पर ही गाली बक दी. जब उन्होंने पत्रकार को गाली तो जो बिडेन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि माइक ऑन हैं. उनकी बात वह मौजूद सभी लोग सुन पा रहे थे.

बता दें फाक्‍स न्‍यूज के पत्रकार पीटर डाकी ने बिडेन से देश में बढ़ रही महंगाई पर सवाल पूछ लिया. उन्‍होंने सवाल किया कि देश में बढ़ रही महंगाई उनकी नाकामी की वजह से तो नहीं बढ़ रही है. इस तरह के सवाल से 79 साल के बिडेन इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि वह इस बात का भी ध्यान नहीं रख पाए कि माइक आन है. उन्‍होंने पहले बड़े ही भावविहीन होकर कहा कि “ये बड़ी संपति है, अधिक महंगाई” उसके बाद बिडेन ने उन्हें माइक ऑन रहे अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर गये.

जो बाइडन को अपनी हरकत की वजह से होना पड़ा शर्मिंदा

बता दें महंगाई के सवाल पर पत्रकार को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसके बाद राष्‍ट्रपति JOE BIDEN का ये रूप सभी सामने आ गया है. हाल ही में  बिडेन ने अपने एक साल पूरे करने पर व्‍हाइट हाउस में उन्होंने मीडिया के सभी सवालों के बखूबी जवाब दिए थे.

यह पहली बात नहीं है जब उन्होंने मीडिया के सवालों पर गुस्सा किया है इससे पहले भी जब उनसे एक महिला पत्रकार ने सवाल किया था तो भी उन्होंने इसी तरह नाराजगी जाहिर की थी. जब दौरान उनसे महिला पत्रकार उनसे रूस से जुड़ा सवाल पूछा था. महिला पत्रकार ने उसका सवाल किया था कि बिडेन क्‍या इस बात की फिराक में हैं कि रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन पहली चाल चल दें. इस सवाल के जवाब ने जो बिडेन ने कहा था कि क्‍या बकवास सवाल कर रही हैं.

Tags: