बूढ़ी होती आबादी से घबराया CHINA, जोड़ों को तीन बच्चा करने पर दे रहा ये ऑफर

By RAHUL SINGH On January 30th, 2022
CHINA

चीन(china) एक लंबे समय से जनसंख्या न बढ़ने की संकट से जूझ रहा है. क्योंकि CHINA की ज्यादातर आबादी अब बूढी हो चुकी है. ऐसे में CHINA सरकार वहां की जनसंख्या को बढाने(increase population) के लिए नई-नई नीतिया अपना रही है. अगर चीन में कोई तीन बच्चे पैदा करता है तो सरकार उन्हें कई तरह के फायदे देगी.

CHINA में 3 बच्चे पैदा करने पर ये होंगे फायदे

CHINA के लोग अब बूढ़े हो रहे हैं. वहीं महंगाई और बच्चे की देखभाल की वजह से कोई भी जोड़ा बच्चा पैदा नहीं करना चाहता है. जिसके बाद चीनी अधिकारियों ने जोड़े को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रहे हैं. अगर कोई जोड़ा बच्चा पैदा करता है तो उसे बेबी बोनस, ज्यादा पेड लीव, टैक्स में छूट और इसके साथ ही बच्चा पैदा करने वाली सब्सिडी भी मिलेगी.

बता दें चीनी अधिकारी तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए जोड़े को लुभाने के लिए संगठनों और स्थानीय प्रशासन पर भी खूब जोर दे रहे हैं. ऐसे में बीजिंग डाबीनॉन्ग टेक्नोलॉजी ग्रुप अपने वर्कर्स को 90,000 युआन (1061178 रुपये) तक नकद, 12 महीने तक की मैटरनिटी लीव और 9 दिनों के पितृ अवकाश समेत और भी कई लाभ दे रही है. वहीं ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ट्रिप.कॉम ने भी कई अतिरिक्त लाभ देने का ऐलान किया है.

बच्चा पैदा करने के लिए नगद कैश दे रहा चीनी प्रांत

CHINA ने साल 2016 में 2 बच्चे पैदा करने की अनुमति दी थी. इसी के साथ पहले के एक बच्चा निति ख़त्म हो गया था. चीन में लंबे समय तक रही एक बच्चा नीति को ही आज के समय में  जनसांख्यिकीय संकट के लिए दोषी मानते हैं. पिछले साल चीन ने एक संशोधित जनसंख्या और परिवार नियोजन कानून पारित किया था.

इसमें चीनी जोड़ों को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति दी गई थी. चीनी में ज्यादातर पुरुष हैं. ये पुरुष एक बच्चे के निति की प्रोडक्ट हैं जो अब बूढ़े हो चुके हैं.वहीं आज वहां स्थिति ऐसी हो गई हैं कि वहां की महिलाएं अब एक बच्चे नहीं पैदा करना चाहती हैं 3 बच्चे तो बड़ी दूर की बात है. क्योंकि वहां की महिलाएं अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं.

इसके साथ ही CHINA जोड़े अच्छी जॉब करो, पैसे कमाओं और बिना बच्चे के अपनी लाइफ एन्जॉय करो. इस ट्रेंड को अपना चुके हैं. देश की सबसे बड़ी आबादी वाले देश में जहां चीनी हफ्ते के 6 दिन 12 घंटे काम करते हैं वह बच्चे पैदा करना छोड़ चुके हैं.

Tags: पेड लीव,