कनाडा में CORONA वैक्सीन के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, परिवार संग घर छोड़ भागे PM

By RAHUL SINGH On January 30th, 2022
CORONA

कोरोना(corona) महामारी का संकट सिर्फ अपने देश में नहीं पूरी दुनिया में छाया हुआ है. वहीं CORONA महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन अभियान सभी देशों में तेजी से चलाएं जा रहे हैं. ऐसे में कनाडा(Canada) में कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) की अनिवार्यता के खिलाफ लोग जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो(PM Justin Trudeau) अपने परिवार के साथ घर छोड़कर भाग गए हैं.

घर छोड़ परिवार संग भागे CANADA PM

जहां दुनियाभर में वैक्सीन अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं CORONA वैक्सीन की अनिवार्यता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. कोरोना वैक्सीन अनिवार्यता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पीएम जस्टिन ट्रूडो के घर का घेराव कर लिया है. ट्रक ड्राइवर देश में CORONA वैक्‍सीन को अनिवार्य किए जाने और लॉकडॉउन लगाने के खिलाफ हैं. उन्होंने अपने लगभग 70 किमी लंबे काफिले को ‘फ्रीडम कान्वॉइ’ नाम दिया है.

वहीं इसके खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने कोविड पाबंदियों की तुलना फासीवाद से की है. उन्होंने कनाडा के झंडे के साथ नाजी प्रतीक दिखाए. कई प्रदर्शनकारियों ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को निशाना बनाते हुए उनकी खूब आलोचना की है. मॉन्ट्रियल से आए डेविड सेन्टोस ने कहा कि उसे लगता है कि टीकाकरण अनिवार्य करना स्वास्थ्य से संबंधित नहीं है, बल्कि यह सरकार द्वारा ”चीजों को नियंत्रित” करने का एक न्य तरीका है.

10,000 लोग पहुंचे संसद

कनाडा में प्रदर्शनकारियों में बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग और विकलांग भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने आक्रामक और अश्लीलता से भरे बयानबाजी भी की है. ये प्रदर्शनकारी कनाडा पीएम को निशाना बनाया है. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों को प्रमुख युद्ध स्मारक पर नाचते हुए भी देखा गया है. इसके साथ ही इस कड़ाके की ठंड में सैकड़ों प्रदर्शनकारी संसदीय परिसर में घुस चुके हैं.

हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने कहा कि शनिवार को लगभग 10,000 लोग संसद के पास पहुंचे. जहां ये सभी प्रदर्शनकारी कोरोना वैक्सीन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन की वजह से कनाडा पीएम परिवार संग घर छोड़कर भाग चुके हैं.

Tags: प्रदर्शनकारी,