अमेरिका में फिर तोड़ी गई MAHATMA GANDHI की प्रतिमा, भारत ने इस घटना को बताया शर्मनाक
अमेरिका(America) के मैनहटन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) की कांसे की प्रतिमा को तोड़ दिया गया. MAHATMA GANDHI की मूर्ति टूटने के बाद भारतीय अमेरिकी समुदाय ने कायरतापूर्ण हमले पर गुस्सा दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भारत के महावाणिज्य दूतावास ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे घृणित बताया है।
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि यह घटना बड़ी ही शर्मनाक है. वहीं वाणिज्य दूतावास प्रतिमा को विरुपित करने के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता है. उन्होंने ये भी कहा कि मामले को स्थानीय प्राधिकारियों के समक्ष उठाया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के विदेश विभाग के समक्ष तत्काल जांच के लिए भी इस मामले को उठाया गया है और उनसे इस घृणित कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.
MAHATMA GANDHI की प्रतिमा 1986 में किया गया था स्थापित
गांधी मेमोरियल इंटरनेशनल फाउंडेशन ने 8 फुट ऊंची यह प्रतिमा दान दी है और MAHATMA GANDHI की 117वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 1986 को इसे स्थापित किया गया. इस प्रतिमा को 2001 में हटा दिया गया और 2002 में फिर से स्थापित किया गया था. पिछले महीने कुछ अज्ञात बदमाशों ने इसी तरह अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में गांधी की एक अन्य प्रतिमा को भी विरुपित कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी में गांधी प्रतिमा को अपवित्र करने की कोशिश की गई थी. 26 जनवरी को खालिस्तान समर्थकों ने कई देशों में रैली निकाली थी. लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर भारत के संविधान और ध्वज की एक प्रति भी जलायी गई. अमेरिका के वॉशिंगटन में खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर अपना झंडा लगा दिया था.
ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ था गांधी प्रतिमा पर हमला
पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत सरकार से गिफ्ट में मिली हुई MAHATMA GANDHI की कांस्य प्रतिमा के साथ भी तोड़फोड़ की गई थी. जिसके बाद खुद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया था.
Tags: प्रतिमा, महात्मा गांधी,