Taarak Mehta…में बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित हैं करोड़ो के मालिक, पत्नी भी है बला की खूबसूरत

By Satyodaya On October 7th, 2022
Taarak Mehta...में बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित हैं करोड़ो के मालिक, पत्नी भी है बला की खूबसूरत

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी सीरियल लोगों को बहुत पसंद आता है। इस शो में जितने भी किरदार हैं, सब ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना रखी है,जो कहानी को लोग खुद से जोड़ लेते हैं और बहुत अधिक देखना भी पसंद करते हैं। फिलहाल इस शो में काम करने वाले कई किरदारों को छोड़ चुके हैं, लेकिन फिर भी लोग इस शो को पसंद करते हैं।

शो मे बापू जी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) को भी लोगों का बहुत प्यार मिलता है। लोग उनको काफी पसंद करते हैं। जेठालाल के पिता का रोल वो अदा करते हैं। पर आज हम आपको उनके रियल लाइफ के बारे में कुछ बातें बताएंगे।

रोमांटिक के साथ-साथ हैंडसम है बापू जी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhatt9507)

ज्ञात हो कि तारक मेहता बाबू का रोल अदा करने वाले अमित भट्ट रियल लाइफ में बहुत ही ज्यादा हैंडसम रोमांटिक है। ज्ञात हो कि अमित की पत्नी भी उतनी ही खूबसूरत है। उनके दो बच्चे हैं इसका मतलब है कि अमित भट्ट जेठालाल से भी बहुत छोटे हैं। भले ही वह शो में जेठालाल के पिता का रोल अदा कर रहे हैं, लेकिन उम्र के मामले में वह जेठालाल से भी छोटे हैं और उनकी उम्र 48 साल की है इस शो में वह बुजुर्ग का रोल अदा कर रहा है और लोगों को उनको देखना बहुत पसंद है।

काफी संपत्ति के मालिक है अमित

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhatt9507)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के पहले भी अमित भट्ट ने कई सीरियल में काम किया है। फिलहाल असली पहचान उनको तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो से ही मिली है। खबरों के अनुसार ऑडिशन दिए जाने पर वह सीरियल के लिए सिलेक्ट हो गए। 13 सालों से वह यह रोल प्ले कर रहे हैं। ज्ञात हो कि 1 एपिसोड के लिए वह 70 लाख रुपये चार्ज करते हैं। अमित भट्ट सलमान खान की फिल्म लव यात्री में भी दिखाई दिए थे। उनको लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।

इसे भी पढ़ें-Bollywood की इन 8 हसीनाओं ने अपनाई अध्यात्मिकता की राह, सफल करियर को छोड़ अपनाया धर्म

Tags: अमित भट्ट, तारक मेहता का उल्टा चश्मा,