जिंदादिल शख्स थे सिद्धू मूसेवाला, उनके गीतों के बोल थे सच्ची घटनाओं से जुड़े

By Vaishali shukla On May 30th, 2022
जिंदादिल शख्स थे सिद्धू मूसेवाला, उनके गीतों के बोल थे सच्ची घटनाओं से जुड़े

शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला पंजाब के एक जाने-माने गायक है. आपको बता दें 29 मई यानी कल मनसा जिले में उनके गांव से केवल 4 किलोमीटर दूर उनको गोलियों से छल्ली कर मार डाला गया. जिसके बाद से इस मामले को लेकर पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई है. शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू पंजाब के काफी मशहूर सिंगर है. अभी कुछ दिनों पहले ही उनका एक नया गाना ‘चेहरे का नूर बता रहा है’ आया था.  इस गाने को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

सिद्धू मूसेवाला को काफी समय से मिल रही थी धमकियां

आपको बता दें मनसा जिले में सिद्धू मूसेवाला (SIDHU MOOSLEWALA) के गांव से केवल 4 किलोमीटर दूर उनको गोलियों से भून डाला गया. सिद्धू मूसेवाला के ऊपर बदमाशों ने 30 राइंड की गोली से वार किया. जिससे 8 गोलियां उनके सीने के पार चली गयी. उनकी मौत से सभी एकदम शौक हो गए है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब सिद्धू पर हमला हुआ हो उनको पहले भी कई बार धमकियां दी गई थी. उनका कई सारे विवादों से काफी ताल्लुक रहा है.

सिद्धू मूसेवाला के गाने की कहानियां सच्ची घटना से होती से सम्बन्धित

गायक सिद्धू मूसेवाला ने कई सारे पंजाबी गानों में अपनी आवाज दी है जैसे- 295, संजू और  द लास्ट राइड’ आदि. उनके गानों को करोड़ो लोगो द्वारा पसंद किया जाता है. उनके फैंस उनको देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब रहते है. बता दें जब दिल्ली में सिद्धू का लाइव कॉन्सर्ट हुआ था तब उसमें 16 लाख से भी लोग शामिल हुए थे. सिद्धू मूसेवाला एक ऐसे शख्स थे जो दिल खोलकर अपनी जिंदगी जीना पसंद करते थे. अक्सर ऐसा कहा जाता था कि उनके सारे गानों में सच्ची कहानियों का जिक्र होता है.

सिद्धू मूसेवाला को AK-47 रखने की मिली थी परमिशन

आपको बता दें एक विवाद के चलते साल 2020 में पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला को AK-47 से फायरिंग करने तक कि परमिशन दी थी. इसका घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था. इसके बाद मामले को निपटाने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा पटियाला के SHO और कॉन्सटेबल को सस्पेंड तक किया गया था.

इस मामले के चलते सिद्धू भी जेल गए थे, लेकिन फिर जल्द ही वो बाहर भी आ गए थे. उन्होंने इसके बाद संजू नाम से एक गाना रिलीज़ किया था. बता दें सिद्धू मूसेवाला ने दिल्ली बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों का भी काफी ज्यादा विरोध किया था.

Tags: पंजाब पुलिस, शुभदीप सिंह, सिद्धू मूसेवाला,