बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारें जो अपनी मौत से पहले नहीं देख सके अपनी आखिरी फिल्म, फैंस ने दिया था जमकर प्यार

By Vaishali shukla On May 27th, 2022
बॉलीवुड के ये 5 बड़े सितारें जो अपनी मौत से पहले नहीं देख सके अपनी आखिरी फिल्म, फैंस ने दिया था जमकर प्यार

बॉलीवुड जगत में रोज़ लाखों लोग अपनी किस्मत अजमाते है. जिसमें से कुछ लोगो को ही सफलता हासिल होती है, तो वहीँ कुछ लोगो को असफलता का मुहं देखना पड़ता है. सफलता और असफलता से परे कुछ सितारों की किस्मत इतनी बुरी होती है कि वो समय से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह देते है. आज हम आपको बॉलीवुड के उन पॉपुलर स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है, जो अपनी मौत से पहले अपनी आखिरी फिल्म भी नहीं देख पाएं और उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म रिलीज़ हुई. आइये जानते है….

सुशांत सिंह राजपूत(SUSHANT SINGH RAJPUT)


इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है बॉलीवुड के जाने-माने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत. एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत टीवी जगत से की थी. आपको बात दें सुशांत सिंह ने फिल्म ‘काई पो छे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म में शानदार अदाकारी दिखाकर इन्होनें दर्शकों का दिल जीत लिया था.

इसके बाद भी इन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्में दी . लेकिन 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह का निधन हो गया. बता दें एक्टर ने अपने निधन से पहले फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग पूरी कर ली थी. लेकिन वो अपनी आखिरी फिल्म भी नहीं देख पाएं. यह फिल्म उनके निधन के करीब एक महीने बाद ओटीटी पर रिलीज की गई थी.

श्रीदेवी(SHRIDEVI)

बॉलीवुड की मशहूर हवा हवाई गर्ल यानी एक्ट्रेस श्रीदेवी भलें ही आज इस दुनिया में नहीं है. लेकिन ये हम सभी के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगी. 90 के दशक की इस बेहतरीन अदाकारा ने अपनी फिल्मों से सभी का दिल जीता है. बता दें एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 में हुआ था. अपने निधन से कुछ वक्त पहले ही उन्होंने मल्टी स्टारर फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग को कम्प्लीट की थी. अचानक निधन हो जाने की वजह से एक्ट्रेस श्रीदेवी अपनी फिल्म नहीं देख पाई थी. यह फिल्म उनके निधन के 10 महीने बाद रिलीज़ हुई थी.

ओमपुरी(OMPURI)

बॉलीवुड एक्टर ओमपुरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से करी थी. आपको बता दें फिल्म ‘आक्रोश’ ओमपुरी के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म रही थी. जिसके बाद उन्होंने कई सारी हिट मूवीज में खलनायक की भूमिका निभाई थी.

ओम पुरी का निधन 6 जनवरी 2017 को हुआ था. आज वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके बेहतरीन फ़िल्मी किरदारों को शायद ही कोई भुला पाएं. अपने निधन से पहले वो अपनी आखिरी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भी नहीं देख पाए थे. ये फिल्म इनकी मृत्यु के 6 महीने बाद रिलीज़ हुई थी .

दिव्या भारती(DIVYA BHARTI)

बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती का नाम तो सभी जानते ही होंगे. कुछ ही फिल्मों में काम करने के बावजूद भी दिव्या भारती ने फैंस को अपना कायल बना लिया था. बता दें एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई थी. खबरों के मुताबिक उनकी मौत फ्लैट से गिरने से हुई थी.लेकिन आज भी उनकी मौत एक राज़ ही है. क्योंकि वो कैसे गिरी या क्या हुआ कोई कुछ भी नहीं जान पाया था. दिव्या भारती के निधन के आठ महीने बाद उनकी फिल्म ‘शंतरज’ रिलीज़ हुई थी.

संजीव कुमार(SANJEEV KUMAR)

बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार संजीव कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर संजीव कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1990 में ‘हम हैं हिन्दुस्तानी’ फिल्म से करी थी. इस फिल्म में उनका किरदार छोटा होने के बावजूद भी वो दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने में सफल हुए थे. एक एक्टर के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘निशान’ सुपरहिट रही थी. जिसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उनका निधन 6 नवंबर 1985 को हुआ था. उनके निधन के करीब 8 महीने बाद उनकी फिल्म पड़ोसन रिलीज़ हुई थी.

 

Tags: ओमपुरी, श्रीदेवी, संजीव कुमार,