मशहूर टीवी शो “चंद्रकांता” के इन 6 अहम कलाकारों ने दर्शकों का जीता था दिल, जानिए कैसा रहा उनका करियर

By Vaishali shukla On July 23rd, 2022
मशहूर टीवी शो “चंद्रकांता” के इन 6 अहम कलाकारों ने दर्शकों का जीता था दिल, जानिए कैसा रहा उनका करियर

90 के दशक का मशहूर टीवी शो “चंद्रकांता” तो आप सभी को याद ही होगा.  बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी को ये शो देखना काफी ज्यादा पसंद आता था. जैसे ही ये शो शुरू होने वाला होता था, वैसे ही सभी टीवी के सामने आकर बैठ जाते थे, जिन लोगों के घर टीवी नहीं होता था, वह दूसरों के घर जाकर चंद्रकांता सीरियल देखा करते थे. इस शो के सभी किरदारों ने लोगो का दिल जीत लिया था और साथ ही एक गहरी छाप भी छोड़ी थी.क्या आपको इस शो के किरदारों के बारें में पता है? अगर नहीं तो आइये जानते है इस शो के कुछ अहम किरदारों के बारें में….

कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह- शाहबाज ख़ान

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता शाहबाज ख़ान (Shahbaz Khan) ने चंद्रकांता में कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह का रोल निभाया था. लोगो ने इनके किरदार को बहुत पसंद किया था. इस शो से उनको एक अलग पहचान भी मिली थी. बता दें इस शो के बाद शाहबाज ख़ान ने कई सीरियल और फ़िल्मों में भी काम किया था.

क्रूर सिंह- अखिलेंद्र मिश्रा

चंद्रकांता शो के क्रूर सिंह का किरदार तो आप सभी के जहन में आज भी जिन्दा होगा.  भले ही ये एक नकारात्मक रोल था फिर भी लोगो ने इसे बहुत प्यार दिया. क्रूर सिंह का चर्चित डायलॉग “यक्कू” तो सबकी जुबां पर ही रहता था. बता दें इस शो में क्रूर सिंह का रोल निभाने वाले एक्टर का नाम अखिलेंद्र मिश्रा है. इन्होंने बॉलीवुड के कई टेलिविजन शोज और फिल्मों में काम किया है.

बद्रीनाथ- इरफ़ान ख़ान

चंद्रकांता शो में पंडित बद्रीनाथ की भूमिका दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irfan Khan) ने अदा की थी. इस शो में बद्रीनाथ का किरदार लोगो को बहुत पसंद आया था. इस शो में इरफ़ान खान की एक्टिंग को लोगो ने बहुत पसंद किया था.

पंडित जगन्नाथ- राजेंद्र गुप्ता

चंद्रकांता सीरियल में पंडित जगन्नाथ का रोल एक्टर और डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता (Rajendra Gupta) के द्वारा किया गया था. यह शो में उनका किरदार बड़ा ही अलबेला था. जोकि दर्शकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद भी किया गया था. इस शो से उनको बॉलीवुड में भी एक अलग पहचान मिली थी. आज कल एक्टर इंडस्ट्री में काफी ज्यादा एक्टिव हैं.

महाराज शिवदत्त- पंकज धीर

चंद्रकांता शो में चुनारगढ़ के राजा शिवदत्त का रोल निभाने वाले एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) को तो आप सभी जानते ही होंगे.  आपको बता दें इस धारावाहिक में उनके किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था.  इस धारावाहिक के बाद एक्टर ने महाभारत टीवी सीरियल में करण भी भूमिका को निभाया था.

राजकुमारी चंद्रकांता- शिखा स्वरूप

धारावाहिक चंद्रकांता में विजयगढ़ की राजकुमारी चंद्रकांता की भूमिका एक्ट्रेस शिखा स्वरूप (Shikha Swaroop) ने निभाई थी. इस शो में लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. उन्होंने शो के अहम किरदार को निभाया है. आज भले ही एक्ट्रेस बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की दुनिया से बहुत ज्यादा दूर है लेकिन एक वक्त था, जब चंद्रकांता अपने करियर की ऊचाईयों पर थी. इन्होंने कई शोज़ और फिल्मों में काम किया है.

 

Tags: अखिलेंद्र मिश्रा, चंद्रकांता, शिखा स्वरूप,