बॉलीवुड के इन 5 स्टार्स के बच्चों ने कम उम्र में किया इस दुनिया को अलविदा, टूटकर जीते रहे बाकी की जिंदगी

By Vaishali shukla On June 11th, 2022
बॉलीवुड के इन 5 स्टार्स के बच्चों ने कम उम्र में किया इस दुनिया को अलविदा, टूटकर जीते रहे बाकी की जिंदगी

बॉलीवुड (BOLLYWOOD) की चकाचौंध भरी जिंदगी को देखकर कई लोगो को ऐसा लगता होगा कि इस दुनिया में किसी के पास कोई गम ही नहीं है. लेकिन आपको बता दें इस चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे सितारों और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे गम होते है. जो वो अपने मन में ही दबा कर रहते है. आपने अक्सर ही एक्टर्स की पर्सनल लाइफ के बारें में पड़ा होगा, जहाँ वो अपनी जिंदगी के जुड़ी कई सारी अच्छी और बुरी बातें बतातें है. आज हम आपको  बॉलीवुड़ के कुछ ऐसे स्टार्स के बारें में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपने कम उम्र में ही  जिगर के टुकड़ों यानी अपने बच्चों को खो दिया.

आशा भोसले

आशा भोसले बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगरों में से एक है. इन्होंने बॉलीवुड कई सुपरहिट गानों को अपनी सुरीली आवाज दी है. आपको बता दें गायिका आशा ने दो शादियां की है. उनकी पहली शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए. दो बेटे और एक प्यारी सी बेटी. इनकी बेटी का नाम वर्षा था.

वर्षा ने स्पोर्ट्स के राइटर हेमंत केंकरे से शादी रचाई थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद वर्षा मुंबई आकार अपनी मां के साथ रहने लग गई थी. बता दें 56 साल की आयु में वर्षा ने खुद को गोली मार कर सुसाइड कर ली थी. वहीं उनके बेटे हेमंत की मौत 66 साल की उम्र में हो गई थी.

जगजीत सिंह

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर गजल गायक जगजीत सिंह आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन इनकी आवाज शायद ही कभी कोई भूला पाए. आपको बता दें गायक जगजीत सिंह के बेटे विवेक सिंह का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था. उनको अपने बेटे की मौत से काफी सदमा पहुंचा था.

इस बुरे हादसे के बाद जगजीत सिंह की वाइफ चित्रा ने गाना गाना ही छोड़ दिया था. अपने बेटे की मौत के 8 साल बाद उन्होंने एक गाना गाया था “ना चिट्ठी ना कोई संदेश जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गये…..” जगजीत सिंह का ये गाना सुनकर लोगों के आंसू  निकल आये थे.

शेखर सुमन

इस लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन का. शेखर सुमन को भी अपनी जिंदगी में एक बड़े दुःख से गुजरना पड़ा था. आपको बता दें एक समय ऐसा था जब शेखर सुमन का  करियर सही नहीं चल रहा था. उस समय उनकी पत्नी अलका का काम भी नहीं चल रहा था.

इस बुरी परिस्थिति में उनके ऊपर दुखों का पहाड़ तब टूटा, जब उनको पता चला कि उनके बड़े बेटे आयुष को दिल से संबंधित कोई बड़ी बीमारी हो गई है. अपने बेटे के इलाज के लिए उनको बड़ी रकम की जरूरत थी. जिसे जुटा पाने में वो नाकाम रहे और केवल 11 साल की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया था.

कबीर बेदी

बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी का नाम भी इस लिस्ट में है.  कबीर बेदी पूरी तरह से टूट गए थे जब उनके  26 साल के बेटे सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली थी.  खबरों के मुताबिक कबीर को ये पता चला था कि उनका बेटा पढ़ाई के दौरान डिप्रेशन में चला गया था. डिप्रेशन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि उनके बेटे को सिजोफ्रेनिया जैसी बड़ी बीमारी हो गई थी. उन्होंने अपने बेटे का काफी इलाज करवाया, लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ. बाद में उसने सुसाइड जैसा गलत कदम उठाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली .

महमूद

अपनी कॉमेडी के हुनर से सबको हंसाने वाले महमूद का नाम भी इस लिस्ट में है. आपको बता दें महमूद के बेटे मैक अली ने भी काफी छोटी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उस समय उनका बेटा संगीत जगत में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहा था.

Tags: कबीर बेदी, महमूद,