बड़े पर्दे पर जल्द आने वाला है ‘शक्तिमान’, इन 3 एक्टरों को मिल सकता है किरदार निभाने का मौका
इंडिया का सबसे पॉपुलर सुपरहीरो शक्तिमान (Shaktimaan) एक बार फिर से लौट रहा है. ये बड़े और बच्चों दोनों का पसंदीदा शो हुआ करता था. लेकिन अब की बार यह देसी सुपरहीरो टीवी पर न आके बल्कि बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखाने वाला है. बता दें सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) ने शक्तिमान (Shaktimaan) पर एक फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है. वहीं ओरिजनल शक्तिमान टीवी शो पूरे 8 साल तक डीडी नेशनल (DD National) चैनल पर दिखाई गयी थी और उस समय शक्तिमान टीवी शो में मुकेश खन्ना शक्तिमान का किरदार कर रहे थे.
‘SHAKTIMAAN’ टीवी शो को भीष्म इंटरनेशनल (Bheeshm International) के द्वारा बनाया गया था. अब सोनी पिक्चर्स इंडिया ने इस पर एक मूवी बनाने के लिए शो के प्रोड्यूसर भीष्म इंटरनेशनल और ब्रुइंग थॉट्स के साथ हिस्सेदारी की है. इस मूवी में SHAKTIMAANका किरदार कौन सा एक्टर करेगा इसको लेकर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन हम आपको तीन ऐसे सुपरस्टार का नाम बताने जा रहे है, जो शक्तिमान के किरदार के लिए एकदम बेस्ट रहेंगे.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हमेशा ही अपनी एक्टिंग और यूनीक कांसेप्ट लाकर लोगो को चौका देते है. फिर चाहे वो विक्की डोनर में एक स्पर्म डोनर का किरदार करके हो या फिर ड्रीम गर्ल में एक कॉल सेंटर गर्ल बनके हो. यह सोशल टॉपिक्स पर मूवीज बनाकर लोगो के दिलों में राज करते रहते है. जैसा की हम जानते है कि पॉपुलर सुपर हीरो शक्तिमान पर जल्द ही मूवी बनने वाली है.
SHAKTIMAAN फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना एक बेहतर चॉइस हो सकते है. साथ ही आयुष्मान खुराना के फैंस भी उनको एक सुपर हीरो के किरदार में देखकर दंग रह जाएँगे और हो सकता है शक्तिमान बनकर वो लोगो के दिलों पर भी कब्ज़ा कर लें.
रणवीर सिंह (RANVEER SINGH)
अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड पर राज करने वाले रणवीर सिंह को तो हर कोई जनता ही है. पद्मावत, गली बॉय जैसे अलग-अलग किरदार निभाकर इन्होने हमेशा ही अपना लोहा मनवाया है. ये हमेशा ही हमारी सोच से परे किरदार निभाकर लोगो को चौंका देते है. रणवीर सिंह भी सुपरहीरो शक्तिमान बनने की एक अच्छी चॉइस हो सकते है. एनर्जी के पॉवर पैक वाले रणवीर सिंह पॉपुलर सुपर हीरो SHAKTIMAAN का रोल करने के लिए एकदम सटीक बैठ सकते है.
यश (YASH)
साऊथ के सुपरस्टार यश भी इन दिनों हर जगह छायें हुए है. अपनी फिल्म KGF 2 से लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले यश भी ‘शक्तिमान’ के लिए एक उंदा चॉइस हो सकते है. KGF 1, जानू और मास्टरपीस जैसी सुपरहिट मूवीज में इन्होने काफी ज्यादा अलग किरदार निभाया है. उन्होंने हमेशा ऐसी ही फिल्मों की कहानी पर काम किया कुछ अलग हटकर होती है. अगर सुपरहीरो शक्तिमान के किरदार में यश नज़र आते तो शायद उनके फैंस उन्हें इस किरदार में देखकर पागल ही हो जाएँगे.
Tags: KGF 2, आयुष्मान खुराना, यश, रणवीर सिंह, शक्तिमान,