साऊथ की वो 5 फ़िल्में जो हैं बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी, जानिए कौन-कौन सी फ़िल्में है शामिल

By Vaishali shukla On June 26th, 2022
साऊथ की वो 5 फ़िल्में जो हैं बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी, जानिए कौन-कौन सी फ़िल्में है शामिल

हमारी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के रीमेक बनाने का चलन तो काफी टाइम से चला आ रहा है. बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या फिर साऊथ सिनेमा हर कोई एक दूसरे की फिल्मों का रीमेक बनाने में लगा हुआ है. वैसे तो अपने ये कई बार सुना होगा कि बॉलीवुड में एक के बाद एक साऊथ फिल्मों के रीमेक बनाएं जा रहे है, लेकिन शायद आप इस बात से अनजान होंगे कि साऊथ की भी ऐसी कई सारी मूवीज है, जो हमारे बॉलीवुड से कॉपी करके बनाई गयी है.

जिसमें कहानी तो वही रहती हैं, बस किरदारों को बदल दिया जाता है. आज हम आपको ऐसी ही 5 साऊथ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जो बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी है.

3 इडियट्स /नानबन

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान(AMIR KHAN), आर माधवन(R. MADHWAN) और शरमन जोशी(SHARMAN JOSHI) की सुपरहिट फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ को शायद ही कभी कोई भूल पाएं. बता दें ये फिल्म साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. इस बॉलीवुड फिल्म में इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 स्टूडेंट्स की कहानी को दिखाया गया है.

साथ ही इस फिल्म में स्टूडेंट्स की जिंदगी और शिक्षा प्रणाली को भी दर्शाया गया है. साल 2012 में इस फिल्म का तमिल रीमेक नानबन रिलीज़ हुआ. जिसमें अभिनेता सत्यराज ने मुख्य किरदार निभाया था. हिंदी फिल्म 3 इडियट्स को जहाँ लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था वहीं इस फिल्म के साऊथ रीमेक को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.

मुन्नाभाई एमबीबीएस/ शंकर दादा एमबीबीएस

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त(SANJAY DUTT) और अरशद वारसी(ARSHAD WARSI) की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ एक कॉमेडी फिल्म थी. ये फिल्म साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. दर्शकों ने इस फिल्म को अपना बहुत ज्यादा प्यार दिया था. साथ इस फिल्म के मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी को भी खूब पसंद किया था. बता दे इस फिल्म का साऊथ रीमेक शंकर दादा एमबीबीएस के नाम से आया है. वहीं ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी. जिस फिल्म में चिरंजीवी अहम किरदार में नज़र आएं थे.

दबंग / गब्बर सिंह


बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की कई ऐसी फिल्में आई है, जो कि साउथ की रीमेक हैं, जैसे तेरे नाम, वांटेड, बॉडीगार्ड, रेड्डी. लेकिन आपको बता दे कि सलमान खान की फिल्म का भी साउथ में रीमेक बनाया गया है. सलमान खान की फिल्म दबंग का नाम तो अपने सुना ही होगा. ये फिल्म साल 2010 में आई थी.

इस फिल्म में लोगों को जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ चुलबुल पांडे और रज्जो यानी सोनाक्षी सिन्हा की लव केमिस्ट्री भी देखने को मिली थी. साल 2012 में इस फिल्म का साऊथ रीमेक गब्बर सिंह के नाम से रिलीज हुआ. इस फिल्म में पवन कल्याण अहम भूमिका में नज़र आए थे.

जब वी मेट/ कंडेन काढलाई

बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में से एक है ‘जब वी मेट’ . ये फिल्म 2007 में आई थी. इस फिल्म में शहीद कपूर और करीना कपूर अहम भूमिका में नज़र आए थे. साथ ही इनकी फिल्म को दर्शको का खूब प्यार मिला था. साल 2009 में इस फिल्म का साऊथ रीमेक आया था ‘कंडेन काढलाई’. जिसमे अहम रोल में एक्टर भरथ और तमन्ना भाटिया नज़र आए थे.

मैं हूं ना/ऐगन 

साल 2004 में आई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ को दर्शकों का इतना ज्यादा प्यार मिला कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में शाहरुख खान (SHAHRUKH KHAN) के साथ-साथ सुनील शेट्टी, सुष्मिता सेन, जायद खान और अमृता राव अहम भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद साल 2008 में ‘मैं हूं न’ फिल्म का तमिल रीमेक ऐगन रिलीज़ हुआ. बता दे इस फिल्म में साउथ के एक्टर अजीत कुमार ने लीड रोल प्ले किया था.

Tags: आमिर खान, करीना कपूर, जब वी मेट, थ्री इडियट्स, दंबंग, शहीद कपूर, सलमान खान,