इन 5 मुस्लिम बॉलीवुड एक्टर्स की बहन- बेटियों ने रचाई हिन्दू धर्म के लड़को से शादी, धर्म के बंधन को तोड़ा
फ़िल्मी जगत हो या फिर आम जिंदगी, अक्सर लोग अपने प्यार को पाने के लिए हर हद पार करने को तैयार हो जाते है. वो कहते है न ‘प्यार अँधा होता है’ ये न तो कोई धर्म देखता है, न कोई जात-पात. वैसे तो आपने बॉलीवुड की लाखों प्रेम कहानियों के बारें में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे मुस्लिम एक्टर्स के बारें में बताने जा रहे है, जिनकी बहन या फिर बेटियों ने हिन्दू जाति में अपना पति चुना. इतना ही नहीं उसके बाद तो वो खुद भी हिन्दू तौर-तरीकों से रहने लगी.आइये जानते है..
अलवीरा खान
इस लिस्ट में पहले नंबर पर है बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अलवीरा खान का. जैसा की आप जानते है कि अलवीरा एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रहती है. लेकिन इन्होंने अपने लिए एक हिंदू दूल्हें हो चुना. आपको बता दें अलवीरा खान ने साल 1995 में बॉलीवुड एक्टर अतुल अग्निहोत्री के साथ शादी रचाई थी. एक्टर अतुल से शादी कर लेने के बाद वो एक हिंदू परिवार की बहु बन गई है.
अर्पिता खान
अर्पिता खान का नाम अक्सर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है. जैसा ही आप जानते है अर्पिता खान बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की छोटी बहन है. आपको बता दें अर्पिता ने भी एक हिन्दू लड़के से शादी रचाई है. अर्पिता ने बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा से साल 2014 में शादी कर ली थी. आयुष शर्मा को आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा होगा. अब वो हिन्दू धर्म को भी फॉलो करती है.
निखत खान
इस लिस्ट में तीसरा नाम है निखत खान का. निखत खान बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बहन है. आपको बता दें निखत खान ने भी हिन्दू लड़के से शादी की है. निखत खान और संतोष हेगड़े की शादी के कई साल बीत चुके है. शादी करने के बाद निखत खान ने मुस्लिम धर्म को छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया है.
सुजैन खान
इस लिस्ट में चौथा नाम है बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी सुजैन खान का. जैसा कि आप जानते है सुजैन खान ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन से साल 2000 में शादी रचाई थी. शादी के काफी समय बाद दोनों ने एक -दूसरे से तलाक ले लिया था. सुजैन एक मुस्लिम धर्म से थी, लेकिन उन्होंने हिन्दू धर्म में शादी की थी.सुजैन और ऋतिक रोशन के दो बेटे हिरदान और रेहान रोशन है. तलाक के बाद दोनों अभी भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है.आजकल ऋतिक रोशन के अफेयर की खबरें काफी ज्यादा चर्चा में है.