रामानंद सागर के shri krishna serial की रुक्मणी का बदला पूरा लुक, तस्वीरें देख नहीं पाएंगे पहचान

By Satyodaya On July 30th, 2022
रामानंद सागर के shri krishna serial की रुक्मणी का बदला पूरा लुक ,तस्वीरें देख नहीं पाएंगे पहचान

टेलीविजन पर एक से बढ़कर एक धार्मिक से आते रहते हैं लेकिन सबसे ज्यादा धार्मिक शो रामानंद सागर जी के मशहूर हुए हैं। रामानंद सागर जी ने रामायण से लेकर महाभारत और श्री कृष्णा के सीरियल को भी दिखाया है। रामानंद सागर जी के श्री कृष्णा सीरियल(shri krishna serial) कृष्णा के रूप में सर्वदमन बनर्जी नजर आए थे। वही राधा के रूप में रेशमा मोदी नजर आई थी इन दोनों ने अपनी कलाकारी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली थी लेकिन आपको बता दें रुक्मणी के भी किरदार को काफी पसंद किया गया था रुकमणी के किरदार ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। दरअसल रुक्मणी का किरदार पिंकी पारीख ने निभाया था।

कृष्णा की रुक्मणी का बदला लुक

श्री कृष्णा धारावाहिक में लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली थी आज भी इस सीरियल को लोग देखना पसंद करते हैं वहीं इसमें राधा कृष्ण के किरदार को तो पसंद किया गया है ही था साथ में रुक्मणी के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था रुकमणी के किरदार में पिंकी पारीख नजर आई थी पिंकी पारीख ने रुक्मणी के किरदार में जान ही डाल दी थी। पिंकी पारीख का अब काफी बदल चुकी है पिंकी पारीख इन दिनों एक्टिंग से काफी दूर चल रही है। पिंकी पारीख ने कई टीवी सीरियल में काम किया है इसके अलावा उन्होंने गुजराती फिल्मों में भी काम किया है मूल रूप से अब गुजरात की रहने वाली है।

दिखने लगी हैं और भी खूबसूरत


पिंकी पारीक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पिंकी पारीख का लुक काफी बदल चुका है पिंकी पारीख अब थोड़ी मोटी हो चुकी है उनका शरीर काफी भारी हो चुका है लेकिन पिंकी पारीख पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है पिंकी पारीख की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर पर लुटा रहे हैं।

पिंकी पारीख इन दिनों एक्टिंग से काफी दूर है लेकिन उनके फैंस चाहते हैं कि अब वह जल्द ही वापस आ जाएं। पिंकी पारीख ने असली पहचान रुक्मणी के किरदार से पाई है।

Read More-एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इन 5 मशहूर जोड़ों के बारें में नहीं जानते होंगे आप, कपल्स है काफी टैलेंट

Tags: shri krishna serial, पिंकी पारीख, रामानंद सागर,
Exit mobile version