टीवी जगत के ये 5 स्टार्स कमाई के मामले में देते है बॉलीवुड सितारों को टक्कर, जानिए लिस्ट में कौन है शामिल

By Vaishali shukla On July 5th, 2022
टीवी जगत के ये 5 स्टार्स कमाई के मामले में देते है बॉलीवुड सितारों को टक्कर, जानिए लिस्ट में कौन है शामिल

बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री ,कलाकारों को अपनी एक अलग जगह बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. टीवी इंडस्ट्री को कई सारे कलाकारों अपने करियर को शुरू करने की पहली सीड़ी मानते है. लोगो के मनोरंजन को बनाये रखने के लिए टीवी सितारे एड़ी चोटी का जोर लगा देते है. जिस वजह से वो दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग ही जगह बना लेते है.

टीवी जगत के कुछ कई ऐसे सितारे है, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के चलते कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार को भी टक्कर दे दी हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टीवी स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने कमाई के मामले में बॉलीवुड सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की सुपरस्टार रुपाली गांगुली. टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों हर घर में पसंद किया जाता है. इसी वजह से ये काफी ज्यादा टीआरपी भी बटोर रहा है. बता दे इस वक्त अनुपमा टीवी की हाइएक्स पेड एक्ट्रेसस में से एक हैं.

7 सालों के बाद एक्टिंग की दुनिया में धमाकेदार एंट्री करके रुपाली गांगुली सभी के दिल पर छा गई है. इस सीरियल में रुपाली एक आदर्श गृहिणी का किरदार अदा कर रही है. रुपाली की नेट वर्थ की बात करें तो, वह बॉलीवुड के स्टार्स को भी टक्कर देती है. रुपाली गांगुली की कुल नेट वर्थ 16 मीलियन तक है.

करण कुंद्रा (Karan Kundrra)

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15 के दूसरे रनरअप रह चुके करण कुंद्रा कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते है. इन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2009 में सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’  से की थी. इसके बाद करण कुंद्रा ने कई सारे टीवी शोज और रियलिटी शो में काम किया.

उनको अलग पहचान एमटीवी रियलिटी शो रोडीज़ में जाकर हासिल हुई थी. वहीं कमाई की बात करें तो उनकी नेट वर्थ लगभग 74 करोड़ रुपए के आस-पास है. जो की कई सारे बॉलीवुड स्टार्स की कमाई से ज्यादा है. इस वक्त करण टीवी शो डांस दिवाने जूनियर की होस्टिंग कर रहे है.

आशका गोराडिया (Aashka Goradia)

आयशा गोराडिया का नाम तो अपने सुना ही होगा. ये कलर्स चैनल के पॉपुलर शो नागिन में भी दिखाई दे चुकी है. साथ ही ये टीवी के कई सारे सीरियल्स का हिस्सा भी रह चुकी है. वैसे तो आशका गोराडिया अभिनय की दुनिया से थोडा दूर है. लेकिन अगर आशका गोराडिया की नेट वर्थ की बात करें तो ये 2-5 मीलियन के करीब है. बता दें आशका गोराडिया रिनी कॉसेमैटिक्स की ओनर होने के साथ-साथ एक योगा स्टूडियो भी रन करती है.

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

इस लिस्ट में 4 नंबर पर है टीवी जगत के फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी. जिन्होंने अपनी बेहतरहीन एक्टिंग से लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाई है. अर्जुन कई सारे हिट शो का हिस्सा रह चुके है. इसी वजह से अर्जुन का नाम टीवी जगत में अधिक कमाई करने वाले एक्टरों की लिस्ट में आता है. बता दें अर्जुन बिजलानी कलर्स चैनल के पोपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 11 के विनर का ख़िताब भी जीत चुके है.  इतना ही नहीं उनकी अपनी एक वाइन शॉप और क्रिकेट टीम भी है.  उनकी नेट वर्थ 29 करोड़ रुपए के करीब है.

रणविजय (Rannvijay)

अब बारी है एमटीवी के शो ‘रोडिज’ के विजेता रह चुके रणविजय की. इनको हमारे देश का पहला रोडी भी कहते है. साल 2015 में इन्होंने बॉलीवुड फिल्म  ‘शराफत गई तेल लेने’ से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘लंदन ड्रीम’, ‘मोड़’, ‘एक्शन रीप्ले’, ‘3 एएम’ जैसी कई सारी फिल्मों में अभिनय कर चुके है. वहीं रणविजय की कमाई की बात करें तो वो करीब 18 करोड़ रुपए के आस-पास है.

 

 

Tags: अर्जुन बिजलानी, आयशा, करण कुंद्रा, रणविजय, रुपाली गांगुली,