Ramayana के राम-सीता की टीवी पर फिर से हुई वापसी, जानिए कब और कहां देखें ये सुपरहिट जोड़ी

By Satyodaya On October 26th, 2022
Ramayana के राम-सीता ने दिखाया झलक दिखला जा के सेट पर अद्भुद दृश्य

रामानंद सागर की रामायण (Ramayana) को एक समय में लोगों ने बहुत प्यार दिया। जब यह रामायण शुरू हुई तो लोगों में इसका इतना क्रेज था कि बच्चे बच्चे तक स्कोर देखने के लिए टीवी के आगे बैठ जाते थे सड़क पर एक बच्चा नहीं दिखाई देता था इस शो को लोगों ने बहुत प्यार दिया । साल 1987 में रामायण प्रसारण हुई थी। आज तक इस सीरियल का कोई भी सीरियल मुकाबला नहीं कर पाया। रामायण में राम का रोल अदा करने वाले अरुण गोविल और सीता का रोल अदा करने वाली दीपिका चिखलिया बहुत फेमस हो चुके हैं रामायण में उनका अभिनय लोगों ने बहुत पसंद किया।

आज के दौर में भी लोग उनको नहीं भूलते हैं। हाल ही में यह दोनों ही झलक दिखला जा सीजन 10 के शो में गेस्ट के तौर पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने देश को पति पत्नी के रिश्ते का सही महत्व समझाया।

दमदार था शो

 

ज्ञात हो कि झलक दिखला जा सीजन 10 का शो बहुत दमदार हो गया। जब यहां पर रामायण के राम और सीता दिखाई दिए। दोनों शो पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर दिखाई दिए दिवाली के इस अवसर पर दोनों गेस्ट ऑफ ऑनर लोगों को पति-पत्नी का महत्व समझाते हुए दिखाई दिए।

शो के मेकर्स ने शो का प्रोमो अपने इंस्टा पर शेयर किया और लिखा पढ़ाने पति और पत्नी की जिम्मेदारी का पाठ आएंगे झलक दिखला जा में राम । इस प्रोमो वीडियो में अब देख पाएंगे कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया सीताराम के भाव के साथ एक एक्ट करते हुए दिखाई दिए। वीडियो में आप देखेंगे कि दीपिका चिखलिया अरुण गोविल के पैर छूते हुए दिखाई दे रहा जब आप ही मेरे परमेश्वर हैं।

 

इस पर अरुण गोविल ने कहा मां का उपदेश तो सुन लिया अब मेरा एक उपदेश सुनोगी। दीपिका ने कहा कहिए ना मैं तो आपकी दासी हूं इसके बाद अरुण गोविल ने उनको पति पत्नी के दासी परमेश्वर ना होकर दोस्त ,अर्धांगिनी और सखा होने का महत्व बताया। अरुण गोविंद ने कहा तो मेरा पहला उपदेश है कि मेरी दासी बनकर नहीं रहना मेरी अर्धांगिनी मेरी मित्र सखा साथी बन कर मेरे साथ चलना मेरे हर अच्छे काम में मेरा साथ देना। कभी मुझे गलत राह में ना जाना देना ‌।

एक अच्छे साथी का यहां तो कर्तव्य होता है माता कैकई ने बोला था कि इस पहली मुलाकात के लिए एक भेंट जरूर देना मैं लाया हूं पर हीरे मोती कि नहीं आज मैं तुम्हें एक वचन देता हूं राजाओं के जीवन में बहुत ही रानियों का साथ होता है परंतु राम के जीवन में कभी भी कोई दूसरी स्त्री नहीं आ पाएगी यह मेरी प्रतिज्ञा है राम प्रतिज्ञा।

सीता बन दीपिका ने भी दिया वचन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

यह सब सुनकर सीताबनी दीपिका कहती हैं कि एक वचन मेरी ओर से भी मेरे जीवन पर सदैव आपका ही अधिकार रहेगा मेरी मृत्यु पर आप ही का अधिकार होगा। मेरे जीवन का अर्थ पूरा होगा जब हर घर में आपका सत्कार किया जाएगा मैं आपकी परछाई बनकर तब तक रहूंगी जब तक यह संसार होगा। यह सब देख के शो में तालियों की गूंज झूठ पर एक वीडियो को देखने के बाद फैंस भी अलग-अलग कमेंट करके दोनों की तारीफ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-Bigg Boss 16 को होस्ट करने के लिए सलमान खान ने चार्ज किए इतने रुपये, खुद किया खुलासा, बोले- पड़ जाती है ईडी की रेड

Tags: अरुण गोविल, झलक दिखला जा 10, दीपिका चिखलिया, रामानंद सागर, रामायण,