PS I vs Vikram Vedha : 50 प्रतिशत में ही सिमट कर रह गई ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा, ऐश की पीएस 1 ने मारी बाजी, 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार

By Satyodaya On October 5th, 2022
PS I vs Vikram Vedha : 50 प्रतिशत में ही सिमट कर रह गई ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा, ऐश की पीएस 1 ने मारी बाजी, 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार

PS I vs Vikram Vedha :विक्रम वेधा को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन रिलीज के दूसरे दिन विक्रम वेधा कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई, पर अब धीरे-धीरे ट्रैक पर फिल्म आ रही है। चौथे दिन का कलेक्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है, जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म अब थिएटर में टिके रहना भी अफोर्ड नहीं कर पाएगी। 30 सितंबर को विक्रम वेधा फिल्म रिलीज हुई थी। 3 दिनों से लगातार दिन पर दिन आगे बढ़ रही है, लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ गई। ये गिरावट 20% नहीं बल्कि पूरे 45%।

पहले दिन कमाए इतने रुपये

पहले ही अपने उम्मीद से कम की कमाई विक्रम वेधा ने की। पहले दिन 13.85 करोड़ रुपए की कमाई। तो वहीं रविवार को और अधिक अच्छा परफॉर्मेंस देते हुए फिल्म ने 15 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि चौथे दिन फिल्म ने 45% की कमी के साथ 5.5 करोड़ रुपए की ही कमाई की जो कि बहुत ही हैरान करने वाला है। इसी के साथ ही यह फिल्म चार दिनों का नेट कलेक्शन लगभग 43 करोड का ही कर पाई है।

पीएस 1 का कलेक्शन

तो वहीं इसी दिन रिलीज हुई पीएस 1 ने सिनेमाघरों में मजबूत पकड़ बनाई। पहले ही दिन में इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म का यह 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन वर्ल्ड वाइड तौर पर है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को पछाड़ दिया है। ज्ञात हो कि यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसे 30 सितंबर को ही रिलीज किया गया था।

इस फिल्म का एक पार्ट इस साल और एक पार्ट अगले साल यानि कि 2023 में रिलीज किया जाएगा। विक्रम वेदा और पीएस 1 के बारे में बात की जाए तो तुलना करने पर पीएस1 विक्रम वेधा से काफी आगे चल रही है। उसकी कमाई 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि विक्रम वेध टोटल 36 करोड़ के लम सम ही सिमट कर रह गई है।

इसे भी पढ़ें-Bigg Boss 16 को होस्ट करने के लिए सलमान खान ने चार्ज किए इतने रुपये, खुद किया खुलासा, बोले- पड़ जाती है ईडी की रेड

Tags: पीएस 1, विक्रम वेधा,