महाभारत के भीम Praveen Kumar Sobti अपने बच्चों के लिए छोड़ गए हैं इतनी संपत्ति, बैठे-बैठे करेंगे राज

By RAHUL SINGH On February 16th, 2022
PRAVEEN KUMAR SOBTI

टीवी का सबसे फेमस शो महाभारत(Mahabharat) में भीम का किरदार निभाने वाले एथलीट प्रवीण कुमार सोबती(Praveen Kumar Sobti) का अब हमारे बीच नहीं रहे. 74 साल की उम्र में PRAVEEN KUMAR SOBTI का दिल का दौरा(heart attack) पड़ने से निधन हो गया है. प्रवीण ने अपने एक्टिंग करियर के दौरन कई टीवी शोज में काम किया है लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान भीम के किरदार से मिली है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के दौरान बेशुमार दौलत कमाई है.

दिल का दौरा पड़ने से हुई PRAVEEN KUMAR SOBTI की मौत

PRAVEEN KUMAR SOBTI के परिवार वालों ने बताया कि लंबे टाइम से उनके सीने में इन्फेश्क्ष्ण की समस्या थी और घुटने में काफी दर्द रहता था. जिसकी वजह से काफी टाइम से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 8 फरवरी रात 10:30 बजे कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया. हालांकि निधन के बाद प्रवीण अपने पीछे अपने परिवार के लिए बेशुमार दौलत छोड़ गए हैं

ये भी पढ़ें:URVASHI RAUTELA के गले पर कैसा है ये निशान? लव बाइट्स के साथ स्पॉट हुई अभिनेत्री, देखें वीडियो

इतने करोड़ के मालिक थे प्रवीण

पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर PRAVEEN KUMAR SOBTI को लेकर चर्चा थी अपने अंतिम दिनों में वह आर्थिक तंगी(Cash-strapped) से जूझ रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने पंजाब सरकार से मदद की गुहार भी लगाई थीं. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान खुद प्रवीण कुमार सोबती ने इस बात को कुबूल किया था कि उन्हें कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं हुई बल्कि वह अपनी लाइफ अच्छे से जी रहे थे. वह करीब 35 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे.

View this post on Instagram

A post shared by Praveen Kumar Bheem (@praveenkumar.bheem)

जीत चुके हैं कई पदक

जानकारी के मुताबिक एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले प्रवीण कुमार सोबती एक डिस्कस थ्रो एथलीट( throw athlete) भी थे. वह एशियाई खेलों मे 4 बार (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) पदक भी जेट चुके हैं. उन्होंने अपने जीवन में बीएसएफ(BSF) में भी नौकरी की थी, लेकिन उनका रुझान एक्टिंग की तरफ था जिसके चलते उन्होंने महाभारत टीवी शो में काम करना का फैसला कर लिया था. बता दें टीवी शो में काम करने के दौरान प्रवीण कुमार एक एपिसोड का अच्छी खासी मोटी रकम वसूलते थे. प्रवीण दो बच्चों के पिता थे, एक बेटा और एक बेटी. उनका बेटा जेट एवरेज में काम करता है बल्कि उनकी बेटी निपुणिका सोबती एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:URVASHI RAUTELA से भी ज्यादा हॉट व खूबसूरत हैं उनकी मां, सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन फ़ॉलोविंग, देखें फोटो

Tags: प्रवीण कुमार सोबती, भीम, महाभारत,