भूलकर भी न देखें ये 5 भारतीय वेब सीरीज, आपका दिमाग हो जाएगा एकदम खराब

By Vaishali shukla On July 14th, 2022
भूलकर भी न देखें ये 5 भारतीय वेब सीरीज, आपका दिमाग हो जाएगा एकदम खराब

आजकल लोगो में ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज़ काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसी के चलते आए दिन एक के बाद एक नई वेब सीरीज होती जा रही है. जहाँ कुछ वेब सीरीज  लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाती है वही कुछ वेब सीरीज़ इतनी ज्यादा बेकार होती है कि दिमाग ही खराब कर देती है. जिनमें से कुछ अच्छी होती है तो कई दर्शकों का दिमाग हिला कर रख देती है।

आज हम आपको कुछ ऐसी WEB SERIES के बारे में बताने जा रहे है, जिनको देखने के बाद शायद आपका दिमाग ही हिल जाएगा इसीलिए अगर आप इन वेब सीरीज को देखना चाहते है तो इस आर्टिकल को एक बार जरुर पढ़ लें. आइये जानते है…

द एंपायर

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म वेब सीरीज द एंपायर की. ये वेब सीरीज एक मुगल साम्राज्य की कहानी को दर्शाती है. द एंपायर एलेक्स रदरफोर्ड के 6 ऐतिहासिक उपन्यासों वाली इस सीरीज में आपको  ‘एंपायर ऑफ द मुगल’ की पहली कड़ी ‘राइडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर आधारित देखने को मिलेगी.

इस सीरीज की स्टार्टिंग पानीपत की पहली लड़ाई अप्रैल 1526 से होती है, जहां अपने हथियार डाल चुका जहीरुद्दीन-मोहम्मद-बाबर अपनी पूरी जिंदगी के सफर को दोहरा रहा है. इस WEB SERIES  में कुणाल कपूर, डीनो मोरया और शबाना आजमी जैसे कई सारे बड़े स्टार्स शामिल है. लेकिन इस वेब सीरीज को देखने की गलती, गलती से ना करें ये. सीरीज आपका पूरा टाइम बर्बाद कर देगी.

स्टार वर्सेस फूड

इस लिस्ट में अगला नंबर है ‘स्टार वर्सेस फूड’ WEB SERIES का. इस सीरीज में करीना कपूर, बादशाह और अनन्या पांडे जैसे कई और स्टार्स नज़र आएँगे. आपको वेब सीरीज ‘स्टार वर्सेस फूड’ में स्टार्स की कुकिंग स्किल्स देखने को मिल जाएगी. इस सीरीज को डिस्कवरी प्लस पर स्ट्रीम किया गया था.  अगर आपको कुकिंग का कोई शौक हो तो ही इस सीरीज को देखें नहीं तो इस वेब सीरीज में देखने जैसा कुछ भी नहीं  है.

बिसात: खेल शतरंज का’

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है ‘बिसात: खेल शतरंज का’ वेब सीरीज. इस वेब सीरीज में आपको एक साइकट्रिस्ट कियाना वर्मा की कहानी देखने क मिलेगी जो  की एक अभिजीत नाम के डॉक्टर से शादी कर लेती है. कियाना अपने पेशेंट के साथ इस तरह से इमोशनल कनेक्ट हो जाती है कि उसका असर उनकी निजी जिंदगी पर पड़ने लगता है. इस WEB SERIES  को देखने की गलती ना करें क्योंकि इसकी कहानी आपके दिमाग को उलझा के रख देगी.

ओके कंप्यूटर

चौथे नंबर पर है ‘ओके कंप्यूटर’. ये एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी है. इस WEB SERIES  में आपको जुर्म की दुनियां की कहानी को काफी ज्यादा अलग ढंग से दिखाया गया है, जिसको देखकर अपना माथा पूरी तरह से घूम जाएगा

‘मैं हीरो बोल रहा हूं’

इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर है  वेब सीरीज ‘मैं हीरो बोल रहा हूं. इस  वेब सीरीज में आपको एक छोटे से शहर के लड़के की कहानी देखने को मिलेगी. जो बॉम्बे का एक डॉन बनना चाहता है.

 

Tags: द एंपायर, बिसात: खेल शतरंज का’, स्टार वर्सेस फूड,