भारत के इन 15 बड़ी और पॉपुलर हस्तियों को जगह नहीं ले सकता है कोई, इतिहास में दर्ज किया नाम

By Vaishali shukla On July 24th, 2022
भारत के इन 15 बड़ी और पॉपुलर हस्तियों को जगह नहीं ले सकता है कोई, इतिहास में दर्ज किया नाम

वो कहते है ना जैसा आप बोते है वैसी ही फसल काटते है. इस बात को कहने का मतलब है कि इन्सान जैसा भी कर्म करता है उसको वैसा ही फल मिलता है. हर इन्सान की पहचान उसके कर्मों से होती है. आपको बता दें हमारे भारत INDIA देश में कई सारे ऐसे महान आदमी मौजूद है. जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र से होकर अपने देश के गौरव को बढ़ाने का काम किया. आज हर कोई इनका आदर और सम्मान करता है. इन्होंने देश में नहीं बल्कि विदेश में भी खूब नाम कमाया है.

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको देश के ऐसे 15 महान हस्तियों के बारे में जानकारों देंगे जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर पूरी दुनिया ने अपनी एक अलग पहचान बनाई. आइये जानते है कौन है वो?

1- नरेंद्र मोदी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है हमारे देश के माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी. आपको बता दें नरेद्र मोदी आज के वक्त में सबसे लोकप्रिय प्रधानमन्त्री है. नरेद्र मोदी की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि छोटे से लेकर बड़े तक हर किसी की जुबान पर नरेद्र मोदी का नाम है. इतना ही नहीं मोदी का लुभावना व्यक्तित्व भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेश तक भी काफी ज्यादा मशहूर है.  पॉलिटिक्स के क्षेत्र में उनका नाम  शायद ही कभी कोई भूल पाए.

2 – महेंद्र सिंह धोनी

इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत से संन्यास ले चुके है, लेकिन फिर भी महेंद्र सिंह धोनी पूरे देश भर में काफी ज्यादा पॉपुलर है. इनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि धोनी के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनाई जा चुकी है. आपको बता दें धोनी ने अपने दमदार अभिनय से हमारे भारत देश का गौरव बढ़ाया है. महेंद्र सिंह धोनी इंडियन टीम के एक ऐसे क्रिकेटर थे जिनकी जगह शायद ही कोई ले पाएं.

3 – देवानंद

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस  कलाकार देवानंद आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय को शायद ही कोई भूला पाएं.  देवानंद ने अपने दशक में बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. आज भी लोग इनके अंदाज़ को याद करते है. भारत देश के साथ-साथ विदेश में भी लोग देवानंद के दीवाने है.

4 – ब्रह्मानंदम

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार कोमेडिया ब्रह्मानंदम को आप सभी जानते ही होंगे. इन्होंने अपनी दमदार कॉमेडी से हमेशा ही सभी का मनोरंजन किया. ब्रह्मानंदम साऊथ जगत का एक जाना-माना नाम है.  60 साल से भी ज्यादा के हो चुक एक्टर ब्रह्मानंदम की कॉमेडी में आज भी वैसा जादू मौजूद है. जिससे वो हर किसी को हँसा सकते है. आपको बता दें एक्टर  के आगे बड़े-बड़े कॉमेडियन भी पानी भरते नज़र आते है. साथ ही कॉमेडियन साऊथ के ही नहीं बल्कि ये भारत के बड़े कॉमेडियन में भी आते है.

5 – राजकुमार

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार ने अपने दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जैसे-तिरंगा, मदर इंडिया और पाकीज़ा आदि. लोगो इनकी एक्टिंग और इनकी दमदार आवाज के कायल थे. इस एक्टर के जैसा कलाकार आज हमारी बॉलीवुड क्या पूरे भारत देश मे नहीं है.

6 – अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाडी भईया यानि अक्षय कुमार की हर साल कई फ़िल्में आती है, शायद ही किसी एक्टर की साल में इतनी फ़िल्में आती हों. अक्षय कुमार बॉलीवुड का ये जाना-माना नाम है. अक्षय ने ना जाने कितनी तरह की फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. फिर चाहे वो एक्शन हो ,ड्रामा हो ,हॉरर हो या फिर कॉमेडी. इन्होंने पाने हुनर से बॉलीवुड क्या पूरे भारत देश में अपनी पहचान बनाई है.

7 – दिलीप कुमार

बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता यानी दिलीप कुमार का नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है. इन्होने अपने अभिनय की शक्ति से सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी काफी शोहरत कमाई. लोग आज भी उनकी फिल्मों के माध्यम से उनको याद करते है.

8 – अमरीश पुरी

बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अमरीश पूरी को तो आप सभी जानते ही होंगे. उन्होंने अपनी फिल्मों में कई खतरनाक विलेन्स की भूमिका अदा की है. वो अपने रोल को इतनी सिद्दत से करते थे कि लोगो को वो बहुत ही रियल लगता था. आज ये एक्टर भले ही हमारें बीच नहीं है, लेकिन उनको कोई भी नहीं भूल सकता है और इस एक्टर के जैसे खतरनाक और शानदार विलेन बॉलीवुड में दोबारा कभी नहीं हो सकता है.

9 – अमिताभ बच्चन

बिग बी यानि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक है. जितनी ज्यादा बड़ा उनका कद है उतनी ज्यादा बड़ी उनकी शख्सियत है.  79 साल के अभिनेता आज भी बड़े बड़े एक्टर्स को टक्कर देते है. दर्शक अभिनेता के दमदार एक्टिंग के दीवाने है.  उनके जैसा सुपरस्टार बॉलीवुड में न कोई हुआ है कभी होगा.

10– कादर खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कादर खान इस दुनिया को अलविदा कह चुके है. लेकिन वो फ़िल्मी जगत के बड़े कलाकारों की लिस्ट में आते है.  उन्होंने अपने अभिनय से लाखों-करोडो लोगो का दिल जीता है. ऐसे कलाकार बॉलीवुड जगत में शायद ही कोई को दोबारा देखने को मिले.

11 – किशोर कुमार

फिल्म जगत को अपनी सुरीली आवाज से घायल करने वाले गायक किशोर कुमार किसी भी परिचय का मोहताज़ नहीं है. लोग इनकी आवाज के आज भी कायल है. कई सुपरहिट फिल्मों के गानों को इन्होंने अपनी आवाज़ दी है. लोग आज भी इनके गाने सुनकर गायक को याद करते है.

12– सचिन तेंदुलकर

ऐसी क्या थी मजबूरी जो क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर लंदन के एक कमरे में 17 घंटे तक बंद रहे, जानिए पूरा मामला

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत का भगवान माना जाता है. इनका नाम भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है. उन्होंने क्रिकट जगत में जो जगह हासिल की है वो और कोई नहीं ले सकता है. आज भी क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने वाला हर एक युवा इनको अपना आइडियल मानता है.

13– आमिर खान

AMIR KHAN की तीसरी शादी में ये लड़की बन रही है रुकावट, जिसके कारण हो रही है निकाह में देरी

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट इस शामिल है. आमिर हर साल चाहे एक ही फिल्म क्यों न लेकर आए लेकिन वो सुपरहिट तो होती ही है. इन्होंने थ्री इडियट, गजनी, दंगल और PK जैसी फिल्मों हिट फिल्मों में काम किया है.आमिर खान भारत देश के बेहतरीन कलाकारों में से एक है.

14 -जोनी वॉकर

बॉलीवुड जगत में अपने दशक में अभिनेता और कॉमेडियन जोनी वाकर काफी मशहूर थे. बता दें इन्होने अपने उन्न्दा अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी. जिस वजह से लोग आज भी उनको याद करते है.

15- मोहनलाल

साउथ जगत के लोकप्रिय कलाकार मोहनलाल का नाम इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है. इन्होंने अपने जबरदस्त  अभिनय से लोगो के दिल में खास जगह बनाई थी. इसी वजह से ये इतने बड़े कलाकार भी बन चुके है.

Tags: देवानंद, नरेंद्र मोदी, ब्रह्मानंदम, महेंद्र सिंह धोनी,